
लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप ने एंडराॅयड फोन उपभोक्ताओं के लिए हाल ही में कुछ नए फीचर्स लाॅन्च किए थे। वहीं आज फिर से कंपनी ने व्हाट्सएप का नया अपडेट दिया है। नया अपडेट के साथ कंपनी ने कई खास फीचर्स पेश किए हैं।
नए अपडेट फिलहाल एंडराॅयड फोन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है जहां वे नए इमोजी कैरेक्टर्स और उर्दू व बंगाली भाषा का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा नए अपडेट में चैट कस्टम नोटिफिकेशन सैटिंग और म्यूट आॅप्शन भी उपलब्ध हैं। साथ ही अब उपभोक्ता चैट मेें अनरीड और रीड मार्क सुविधा का भी उपयोग कर पाएंगे।
व्हाट्सएप ने इन फीचर्स की जानकारी कुछ दिन पहले ही दी थी लेकिन उस वक्त यह बीटा संस्करण में उपलब्ध था। अब कंपनी ने इसे अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है।
जानें व्हाट्सएप के 5 नए बेहतरीन फीचर्स के बारे में
व्हाट्सएप के नए अपडेट में व्हाट्सएप काॅल में कम डाटा यूजस की सुविधा उपलब्ध होगी। नए इमोजी कैरेक्टर्स में बेबी फेस जैसे और भी इमोजी शामिल किए गए हैं। वहीं यदि आप इमोजी पर काफी देर तक प्रेस करते हैं तो उसका रंग बदल सकते हैं जो पीले से बदलकर ब्राउन हो जाएगा।
जानें कैसे लें गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप चैट और मीडिया बैकअप
ग्लोबली एंडराॅयड उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर नए अपडेट का रोल आउट ओटीए के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसमें से कुछ फीचर्स आईओएस उपभोक्ताओं के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।