Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें शाओमी रेडमी नोट 3 के 5 शानदार फीचर्स

$
0
0
xiaomi-redmi-note-3-launched-china

चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज अपने फैबलेट सीरीज में रेडमी नोट 3 को लॉन्च किया है। शाओमी का यह फोन कई खास फीचर्स से लैस है। आगे हमने शाओमी रेडमी नोट 3 के ऐसे ही 5 फीचर्स की जानकारी दी है ​जो इसे अपने रेंज में खास साबित करते हैं।

मैटल डिजाइन
शाओमी ने रेडमी नोट 3 को प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है। शाओमी रेडमी नोट 3 को फुल मैटल बॉडी के साथ पेश किया गया है। यह कंपनी का पहला फोन है जिसे फुल मैटल ​डिजाइन में पेश किया गया है। यूनीबॉडी डिजाइन में लॉन्च किया गया यह फोन गोल्ड, सिल्वर और ग्रे सहित तीन रंगोें में उपलब्ध होगा।

5 फीसदी चार्जिंग पर भी 62 घंटे तक चलेगा जियोनी मैराथन एम5

फुल एचडी डिसप्ले
शाओमी रेडमी नोट 3 में 5.5-इंच का सनलाइट डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है और इसे स्कैच से बाचाने के लिए खास प्राकार का कोटिंग किया गया है।

शानदार प्रोसेसर
रेडमी नोट 3 मीडियाटेक 6795टी हेलियो एक्स10 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह चिपसेट अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। वहीं फिलहाल यह महंगे फोन में ही उपलब्ध है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है दिया गया है। फोन 16जीबी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलबध है। 16जीबी मैमोरी वाले मॉडल में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 3जीबी रैम मैमारी दी गई है।

लेनोवो वाइब एस1 बनाम वनप्लस एक्स, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन

फिंगरप्रिंट स्कैनर
कम रेंज के इस फोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर से जैस किया गया है। इस बारे में शाओमी का कहना है कि यह मात्र 0.3 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक करने में सक्षम है। वहीं बेहतर पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

एंडरॉयड और विंडोज संस्करण में लॉन्च हुआ शाओमी मी पैड 2, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

बेहतर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी नोट 3 में 13-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ आॅटोफोकस तकनीक से लैस किया गया है। इस फीचर का प्रयोग हाल में वनप्लस एक्स में भी देखने को मिला था। वहीं कंपनी का दावा है कि यह फोटोग्राफी के लिए 0.1 सेकेंड में ही फोकस करने में सक्षम है। फ्रंट कैमरे के साथ 36 स्मार्ट ब्यूटी प्रोफाइल दिया गया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles