
उन उपभोक्ताओं को लिए बेहद ही अच्छी खबर है जो वनप्लस 2 डिवाइस को लेना चाहते हैं। वनप्लस 2 25 से 27 नवंबर तक ओपेन सेल में उपलब्ध होगा।
यह ओपेन सेल 25 नवंबर रात 12 बजे से शुरू होगी और 27 नवंबर रात 11.59 पर खत्म होगी। इस सेल में उपभोक्ता वनप्लस 2 को अमेजन इंडिया के माध्यम से बिना किसी इंवाइट के खरीद सकेंगे।
गौरतलब है कि वनप्लस ने हाल ही में वनप्लस 2 पर वारंटी और इंश्योरेंस सर्विस की समय सीमा को बढ़ाया था। वहीं ओपेन सेल सेल के दौरान वनप्लस 2 की खरीदारी के साथ ही उपभोक्ता इन दोनों प्लान को खरीद सकते हैं।
जानें वनप्लस के किन डिवाइस को मिलेगा एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट
इसमें बी2एक्स सर्विस की कीमत 999 रुपए है जिसमें आपको एक साल की वारंटी प्राप्त होगी। वहीं दूसरे प्लान बी2एक्स प्रोटेक्ट प्लान की कीमत 1,299 रुपए है। जिसके अंतर्गत फोन की लिक्विड, फिजिकल और दुर्घटनावश डैमेज सर्विस शामिल हैं।
वनप्लस 2 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जो कि गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 810 आॅक्टा कोर प्रोसेसर पर पेश किए गए इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी है। किंतु फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है।
वनप्लस एक्स बनाम वनप्लस वन, जानें कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर
फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के अलावा वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है।