Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

5.7—इंच स्क्रीन के साथ उपलब्ध होगा सैमसंग गैलेक्सी ए8, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
samsung-galaxy-a8-india-launch

पिछले कई दिनों से सैमसंग के गैलेक्सी ए सीरीज की खबरें आ रही हैं। कंपनी इस साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए8, गैलेक्सी ए7 और गैलेक्सी ए5 सहित कई मॉडल का नया संस्करण लाने की तैयारी कर रही है। हाल में गैलेक्सी ए5, गैलेक्सी ए7 और गैलेक्सी ए9 सेकेंड जेनरेशन की लीक प्रकाशित की गई थी। वहीं आज सैमसंग गैलेक्सी ए8 2016 की जानकारी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्मार्टफोन को एक साथ कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। एफसीसी पर इसे ए3एलएससीपी32 आईडी से लिस्ट किया गया है। फिलहाल जो गैलेक्सी ए8 मॉडल है ए3एलएसएमए800एस नाम से उपलब्ध है।

इस टेस्ट में गैलेक्सी ए8 2016 के वाईफाई और ब्लूटूथ के बारे में बताया गाय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए8 2016 को एक्सनोस 7420 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। यही चिपसेट गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी एस6 में भी देखने को मिला है।

मोटोरोला मोटो एक्स स्टाइल के लिए एंडराॅयड ओएस 6.0 मार्शमेलो का रोलआउट शुरू

इसके साथ ही फोन में 3,050 एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए8 2016 के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.7—इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। फिलहाल यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।

वहीं जीएफएक्सबेंच डाटाबेस में इस फोन को अगले सप्ताह देखा गया था। इसमें सैमसंग का आॅक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जबकि बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली टी760 जीपीयू दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए8 में 2जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। हालांकि जीएफएक्सबेंच डाटाबेस में इस फोन की स्क्रीन साइज 5.2—इंच है और इसका पिक्सल रेजल्यूशन 1080पी है।

जल्द ही लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी जे1 मिनी, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इन सभी लीक के बाद यह अंजादा लगाया जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए8 2016 में 5.7—इंच स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही फोन को एक्सनोस 7420 चिपसेट पर पेश किया जाएगा जिसमें इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर (2.1गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए-57 क्वाडकोर + 1.5 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए-53 क्वाडकोर) होने की संभावना है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए8 2016 में 16—मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5—मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी के अलावा 4जी, वाईफाई और ब्लूटूथ भी उपलब्ध होगा।

स्रोत: फोनअरीना


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles