
माइक्रोमैक्स ब्रांड यू ने इस साल मई में यूफोरिया लाॅन्च किया था जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। बजट फोन के रूप में लाॅन्च किए गए इस फोन की सफलता के बाद कंपनी इसका नया संस्करण बाजार में उतारने की तैयारी में है।
जीएफएक्स बैंचमार्क डाटाबेस साइट पर यू यूफोरिया (यू6000) की जानकारी दी गई है। यानि नए यूफोरिया का माॅडल नंबर यू6000 होगा जबकि पूराने यूफोरिया का माॅडल नंबर यू5010 है।
बैंचमार्क पर लिस्ट हुई जानकारी के अनुसार नए यूफोरिया स्मार्टफोन में 4.6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा जबकि पुराना यूफोरिया एचडी डिसप्ले के साथ है। नए यूफोरिया में आपको स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल देखने को मिल सकता है। इस फोन में 1.5गीगाहट्र्ज मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
नए यू यूफोरिया में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5.7—इंच स्क्रीन के साथ उपलब्ध होगा सैमसंग गैलेक्सी ए8, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वहीं पूराने यूफोरिया में 5-इंच का डिसप्ले है जो कि गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह फोन 1.2गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर 64-बिट्स प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 2,230एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
फिलहाल कंपनी द्वारा नए यूफोरिया से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। किंतु कंपनी जल्द ही यू यूटोपिया स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी। अब तक कंपनी द्वारा यूटोपिया से जुड़े कई खुलासे किए जा चुके हैं।