
वोडाफोन इंडिया ने उपभोक्ताओं केे लिए नई सर्विस लाॅन्च की है। ‘चूज योर नंबर’ नाम से शुरू की गई यह सेवा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से उपभोक्ता नया अपनी पसंद का नया वोडाफोन नंबर ले सकते हैं।
वोडाफोन की यह सर्विस फिलहाल केवल दिल्ली व एनसीआर के उपभोक्ता लिए उपलब्ध है। इस सर्विस में वोडाफोन के नए उपभोक्ता अपनी लकी नंबर, कार रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, सालगिरह या अन्य किसी भी नंबर का मोबाइल नंबर चुन सकते हैं।
वोडाफोन के बिजनेस हेड अपूर्व मल्होत्रा ने कहा कि ‘चूज योर नंबर सर्विस को पेश करने का उद्देशय उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर चयन करने की स्वतंत्रता देना है। मोबाइल उपयोगकर्ताओं में कुछ अंकों से जुड़े मोबाइल नंबर को लेकर काफी दिलचस्पी होती है।’
आॅनलाइन सेल्स में लेनोवो नंबर एक मोबाइल निर्माता कंपनी है: सुधीन माथुर
खास बात है कि वोडाफोन प्रीपैड कनेक्शन की खरीदारी के लिए उपभोक्ता 52 स्टोर्स और 212 मिनी स्टोर्स के अलावा 40,000 मल्टी ब्रांड आउटलेट्स में अपनी पंसद के नंबरों के लिए संपर्क कर सकते हैं।
इसके लिए उपभोक्ता अपने पास के वोडाफोन स्टोर्स व रिटेलर्स के पास जाकर पसंदीदा नंबर बता कर जानकारी ले सकते हैं इसके बाद वह आपको नंबर की उपलब्धता के बारे में बताएगा और फिर रिटेलर द्वारा प्रोसेस पूरा होने पर आप अपना पसंदीदा अंको का मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते हैं।