
शाओमी के सह-संस्थापक और प्रेसिडेंट लिन बिन ने कुछ दिनों पहले जानकारी दी थी कि 24 नवंबर के कंपनी नोट सीरीज में नया डिवाइस रेडमी नोट 2 प्रो प्रदर्शित करेगी। वहीं अब प्राप्त नई जानकारी के अनुसार रेडमी नोट 2 प्रो के साथ ही रेडमी नोट 3 भी लाॅन्च हो सकता है।
प्राप्त नई जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को कंपनी रेडमी नोट 3 भी लाॅन्च कर सकती है। यह फोन तीन रंगों गोल्ड, सिल्वर और ग्रे में उपलब्ध होगा। वहीं लीक हुई फोन की इमेज के अनुसार रेडमी नोट 3 यूनीबाॅडी मैटल से बना है और इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
शाओमी रेडमी नोट 3 से जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। जिनके अनुसार रेडमी नोट 3 में 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले होगा जिसमें 1920×1280पिक्सल रेजल्यूशन दिया गया है। उम्मीद है कि यह फोन मीडियाटेक हेलियो एक्स10 एमटी6795 चिपसेट पर पेश होगा और 2गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
3जीबी रैम और वाटरप्रूफ फीचर से लैस होगा एप्पल आईफोन 7
शाओमी रेडमी नोट 3 एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप के साथ मीयूआई 7 पर आधारित होगा। यह फोन 2जीबी और 3जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। जिसमें 16जीबी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी उपलब्ध होगा।
फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। रेडमी नोट 3 में 4जी एलटी सपोर्ट के साथ अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस भी उपलब्ध होंगे।
शाओमी 24 नवंबर को रेडमी नोट 2 प्रो और रेडमी नोट 3 के साथ मी पैड 2 भी लाॅन्च करेगी। जिसके बारे में पहले खुलासा किया जा चुका है।