
इस साल सितंबर में चर्चा थी कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो नए स्मार्टफोन ए33 पर कार्य कर रही है। जिसे कंपनी जल्द ही लाॅन्च कर सकती है। वहीं अब ओपो ने ए33 स्मार्टफोन को प्रदर्शित कर दिया है जो कि कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है।
ओपो ए33 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो डुअल मैटल फ्रेम से बने इस फोन का वजन 146 ग्राम है। इसमें 5-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 540×960पिक्सल है। स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया यह फोन 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर व 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओपो ए33 में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस ओपो ए33 में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 2,400एमएएच की बैटरी दी गई है।
10,000 रुपए के बजट में 10 शानदार चाइनीज फोन
ओपो ए33 को फिलहाल चाइना में प्रदर्शित किया गया है और यह कंपनी की चीनी वेबसाइट पर उपलब्ध है। चाइना में फोन की कीमत 235 डाॅलर (लगभग 15,600 रुपए) है। किंतु कंपनी द्वारा अन्य देशों में ए33 की लाॅन्च तिथि व उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।