
काफी समय से चर्चा थी कि सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में सस्ता 4जी फोन गैलेक्सी जे3 लाॅन्च करने वाली है। इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सैमसंग ने गैलेक्सी जे3 का प्रदर्शन कर ही दिया।
सैमसंग ने इसे लॉन्च नहीं किया है है लेकिन इस बारे में जानकारी चाइना में आॅफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। फिलहाल कंपनी द्वारा लिस्ट किए गए गैलेक्सी जे3 स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। किंतु उम्मीद है कि जल्द ही यह फोन बाजार में उपलब्ध होगा।
सैमसंग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी जे3 में 5.5-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है और फोन में 1.5जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
लेनोवो वाइब एस1 के पांच शानदार फीचर्स जो इसे बनाते हैं खास
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित सैमसंग गैलेक्सी जे3 में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं 4जी तकनीक से लैस इस फोन में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी दिए गए हैं।