
हर रोज भारतीय बाजार में फोन लॉन्च हो रहे हैं लेकिन कुछ ही कंपनियां हैं जो हर फोन के साथ कुछ नया करने का प्रयास करती हैं। चाहे वह डिजाइन में हो या फिर फीचर में। लेनोवो इन्हीं में से एक है। लेनोवो वाइब एक्स 2, लेनोवो ए7000 और लेनोवो वाइब जेड जैसे फोन में कंपनी ने ऐसा ही कुछ इनोवेशन दिखाया था। वहीं एक बार फिर से कंपनी कुछ नया पेश करने वाली है।
अगले सप्ताह लेनोवो वाइब एस1 मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इस फोन में पहली बार डुअल सेल्फी कैमरे का उपयोग किया गया है। इसके अलावा भी फोन को कई खास फीचर से लैस किया गया है। आगे हमने लेनोवो वाइब एस1 के ऐसे ही पांच शानदार फीचर्स की जानकारी दी है।
1. डुअल सेल्फी कैमरा
लेनोवो वाइब एस1 में दोहरा सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 8-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2-मेगापिक्सल का दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 8-मेगापिक्सल कैमरा बेहतर फोटो लेने में सक्षम है। वहीं 2-मेगापिक्स्ल का कैमरा फोटोग्राफ में डेफ्थ आॅफ फिल्ड को बेहतर करेगा जिससे आप शानदार सेल्फी ले सकें। इसके साथ ही मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का है।
2. शानदार बिल्ड क्वालिटी
कंपनी ने लेनोवो वाइब एस1 का प्रदर्शन आईएफए 2015 में ही कर दिया था। अब यह फोन भारत में उपलब्ध होने वाला है। वाइब एस1 को कंपनी ने प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है। एल्यूमिनियम फ्रेम पर बनी इसकी बॉडी में फ्रंट और बैक देनो में ग्लास का उपयोग किया गया है। वहीं पीछे का पैनल थोड़ा कर्व है और देखने में काफी स्लीक लगता है।
3. 3जीबी रैम मैमोरी
लेनोवो वाइब एस1 को कंपनी ने कैमरा और लुक के साथ बेहतर फीचर से भी लैस किया है। इसे 3जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी है और इसमें कार्ड स्लाट है। आप 128जीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं।
5 फोन जो दे रहे हैं माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस को चुनौती
4. फुलएचडी स्क्रीन
लेनोवो वाइब एस1 में आपको 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले देखने को मिलेगा। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1929ग1080 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो इसे मजबूती के साथ खरोंच से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें 5 प्वाइंट टच सपोर्ट है।
10,000 रुपए के बजट में 10 शानदार चाइनीज फोन
5. आॅक्टाकोर प्रोसेसर
लेनोवो वाइब एस1 को मीडियाटेक एमटी6752 चिपसेट पर पेश किया गया है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं माली— टी760 एमपी2 700मेगाहट्र्ज का जीपीयू है जो आपको शानदार ग्राफिक्स का भरोसा दिलाता है।