Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

4 शानदार स्मार्टफोन जो अगले सप्ताह भारत में होंगे लॉन्च

$
0
0
lenovo vibe s1

पिछले कुछ माह से भारत में फोन लॉन्च का तांता लगा हुआ है। एप्पल आईफोन से लेकर नेक्सस तक के डिवाइस लॉन्च हो गए हैं। वहीं आने वाले समय में भी कम फोन भारत में दस्तक नहीं देने वाले हैं। ​अगले सप्ताह ही कई शानदार फोन के लॉन्च की तैयारी है। आगे हमने ऐसे ही 4 शानदार स्मार्टफोन की जानकारी दी है जो अगले सप्ताह भारत में उपलब्ध होंगे।

1. लेनोवो वाइब एस1
अलगे सप्ताह आप लेनोवो वाइब एस1 को भारत में देख सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अधिकारिक रुप से इसकी जानकारी नहीं दी है लेकिन 23 नवंबर को एक इवेंट कर रही है। सूत्रों ​से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी लेनोवो वाइब एस1 को लॉन्च कर सकती है जिसे हाल में ही कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसमें 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। इसके साथ ही 1.7गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस वाइब एस1 में 2,420एमएएच की बैटरी दी गई है।

गूगल प्ले स्टोर बता रहा है आॅथेंटिकेशन समस्या तो इस तरह करें समाधान

2. एचटीसी वन ए9
पिछले माह एचटीसी ने वन ए9 का प्रदर्शन किया था। यह फोन भी भारत में अगले सप्ताह दस्तक दे सकता है। कपंनी ने मीडिया इनवाइट भेजा है। हालांकि कंपनी ने फोन की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपना फ्लैगशिप फोन वन ए9 लॉन्च करने वाली है। एचटीसी वन ए9 में 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है जो कि गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 617 64-बिट्स आॅक्टाकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें एक माॅडल में 2जीबी और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जबकि दूसरे माॅडल में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।

10,000 रुपए के बजट में 10 शानदार चाइनीज फोन

3. जियोनी मैराथन एम5
इस माह 24 नवंबर को जियोनी मैराथन सीरीज में एक और फोन एम5 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी बंगलुरू में 24 नवंबर को एक इवेंट करने वाली है। जियोनी ने मैराथन एम5 को पहली बार जून 2015 में चीन में आयोजित एक समारोह के दौरान लाॅन्च किया था। फोन में 6,020 एमएएच की बैटरी है। जियोनी मैराथन एम5 में 3,010 एमएएच की दो बैटरी दी गई है। इसमें 1920×1080पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है और यह 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। जियोनी मैराथन एम5 में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित जियोनी मैराथन एम5 4जी एलटीई तकनीक से लैस है। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और 3जी दिए गए हैं।

5 फोन जो दे रहे हैं माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस को चुनौती

4. एचटीसी डिजायर 828
इस सप्ताह एचटीसी का एक और फोन देखा जा सकता है। आशा है कि कंपनी एचटीसी वन ए9 के साथ डिजायर 828 का भी प्रदर्शन भारत में कर सकती है। एचटीसी डिजायर 828 में 5.5-इंच डिसप्ले है। मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टाकोर चिपसेट पर पेश किए गए इस फोन में 2जीबी और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2टीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles