Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

इंटेक्स ने लाॅन्च किया एक्वा एयर स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
intex aqua air

इंटेक्स ने बजट फोन श्रेणी में नया स्मार्टफोन एक्वा एयर लाॅन्च किया है। यह फोन कंपनी की आॅफिशियल साइट पर लिस्ट हुआ है जहां इसकी कीमत 4,690 रुपए है। फिलहाल इसकी उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है किंतु उम्मीद है कि यह जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इंटेक्स एक्वा एयर में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5-इंच का डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है। मीडियाटेक एमटी6572डब्ल्यू चिपसेट पर किया गया यह फोन 1.2गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।

फोन में 512एमबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स एक्वा एयर में 2-मेगापिक्सल रीयर और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है।

6,020एमएएच बैटरी के साथ 24 नवंबर को लॉन्च होगा​ जियोनी मैराथन एम5

कंपनी के अनुसार फोन में दी गई 2,300 एमएएच की बैटरी 8.5 घंटे का टाॅकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस, ऐज, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 दिए गए हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles