
भारत में इस महीने हुई एक काॅनफ्रेंस के दौरान माइक्रोसाॅफ्ट के सीईओ सत्य नादेला ने घोषणा की थी कि कंपनी अगले कुछ महीनों में माइक्रोसाॅफ्ट के कई डिवाइस भारत में लाॅन्च होंगे जिनमें लुमिया 950 और लुमिया 950एक्सएल स्मार्टफोन भी शामिल हैं। कंपनी ने जानकारी दी थी कि दिसंबर तक नोकिया लुमिया के दोनों फोन भारत में उपलब्ध होंगे।
वहीं टेकपीपी द्वारा दी गई है जानकारी के मुताबिक माइक्रोसाॅफ्ट इसी महीने लुमिया फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी 30 नवंबर को दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसमें लुमिया 950 और लुमिया 950 एक्सएल लाॅन्च होंगे। उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इस इवेंट के लिए मीडिया इंवाइट भेजने शुरू कर देगी।
माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 950 और लुमिया 950एक्सएल विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। दोनों ही फोंस में 20-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोंस में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
लुमिया 950 के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5.2-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इस फोन को हेक्सा कोर स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में वायरलैस चार्जिंग के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
आपके ईमेल आईडी पर है हैकर्स की नजर, 10 उपाए जिससे ईमेल आईडी को रख सकते हैं सुरक्षित
वहीं लुमिया 950एक्सएल को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह फोन 64-बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 5.7-इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी ओएलडी डिसप्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई हैै।