Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

फेसबुक ने लॉन्च की फंडराइजर्स टूल, चैरेटी के लिए जुटाएगा फंड

$
0
0
facebook-fundraisers

फेसबुक आज सिर्फ दोस्तों और परिवार से ​मेल मिलाप तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि यह सामाजिक और राजनीति बदलाव का भी बड़ा माध्यम हो गया है। आपातकाल और राहत पहुंचाने के लिए भी फेसबुक का उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है। फेसबुक की इन खुबियों को देखते हुए कंपनी ने कुछ साल पहले चैरिटी डोनेट बटन की शुरूआत की थी। वहीं आज कंपनी ने इसमें एक और बदलाव किया है।

फेसबुक ने अपने चैरिटी डोनेट बटन के साथ फंडराइजर्स टूल को लॉन्च किया है। इस बटन के माध्यम से आप फेसबुक से ही चैरिटी के लिए डोनेट कर सकते हैं। यह सेवा उन एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं को बेहतर है हो जो बिना लाभ के किसी के सहायतार्थ जुड़े हुए हैं।

फेसबुक की फंडराइजर्स टूल के माध्यम से संस्थान लोगों के फेसबुक पेज पर अपने कैंपेन को चला कर सहायता के लिए फंड जुटा सकते हैं।

जानें कैसे करें एंडरॉयड फोन में आॅफलाइन गूगल मैप का उपयोग

फेसबुक ने जानकारी दी कि वर्ष 2013 में ही हमने पहली बार बिना लाभ वाली संस्थाओं के साथ मिलकर फंडराइज के लिए कार्य किया था। उस वक्त इस सेवा का तरीका थोड़ा अलग था। वहीं अब प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की सहायता पहुंचाने के लिए हमने कुछ संस्थओं के साथ साझेदारी की है जिससे की एक कैंपेन चलाकर दान की राशि इकट्ठा की जा सके। जैसा कि नेपाल भूकंप के दौरान देखा गया था। फेसबुक का नया फंडराइजर्स टूल उन संस्थाओं के लिए बेहद उपयोगी है जो लोगों की सहायतार्थ कार्य कर रहे हैं।

जानें कैसे पुराने एंडरॉयड फोन में करें मार्शमेलो के डोज फीचर का उपयोग

फंडराजर्स एक खास स्थान होगा जो आपके पेज चैरिटी कैंपेन के माध्यम से फंड जुटाने में मदद करेगा। किसी कैंपने को सपोर्ट और डोनेट करने वाले सीधा फेसबुक पेज से ही डोनेट कर सकते हैं।

फंडराजर्स पेज को उपभोक्ता अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते हैं। इसके साथ ही लोगों को इससे जुड़ने के लिए इनवाइट भी कर सकते हैं। इस कैंपेन में वीडियो, फोटो और पोस्ट के माध्यम से कैंपेन चलाकर लोगों को जागरुक किया जा सकता है। वहीं डेविट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से दान दिया जा सकता है।

फेसबुक ने लॉन्च की फोटो मैजिक सेवा, जानें फोटो शेयरिंग कैसे होगी आसान

फंडराजर्स सेवा के माध्यम कैंपेन चलाने वाले और कैंपेन से जुड़ने वाले लोग फंड की राशी देख सकते हैं कि कितना हो गया। फेसबुक की फंडराजर्स सेवा फिलहाल ​परिक्षण में है और इसके लिए कंपनी ने 37 संस्थाओं के साथ समझौता किया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles