
पिछले कई दिनों से सैमसंग क फ्लिप फोन चर्चा में है। हाल में खबर आई थी कि कंपनी गैलेक्सी गोल्डन 3 फोन का निर्माण कर रही है जो कुछ ही दिनों में उपभोक्ताओं के बीच उपलब्ध होगा। आज सैमसंग के इस फोन की एक और तस्वीर लीक हुई है।
यह तस्वीर चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना से लीक हुई है। इस फोटोग्राफ में फोन का फ्रंट पैनल, बैक पैनल और साइड पैनल से दिखाया गया है।
10,000 रुपए के बजट में 10 शानदार चाइनीज फोन
हालांकि इसमें नाम का जिक्र नहीं है लेकिन इससे पहले प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग फ्लिप फोन का नाम गैलेक्सी गोल्डन 3 हो सकता है। फोन में 3.9-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले होगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×768 है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 64-बिट्स आॅक्टाकोर एक्सनोस 7420 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। वहीं मैमोरी के लिए 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी। यह फोन 4जी एलटीई तकनीक से लैस होगा।