
भारतीय मोबाइल बाजार में भले ही नंबर एक पर सैमसंग और नंबर दो पर माइक्रोमैक्स काबिज हो लेकिन अब चीनी मोबाइल निर्माताओं द्वारा इन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। इनमें लेनोवो, शाओमी और मैजु जैसी कंपनियां प्रमुख हैं। इन्होंने कम रेंज में शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ फोन लॉन्च किया है जिन्हें उपभोक्ता बेहद पसंद कर रहे हैं। आगे हमने 10,000 रुपए के बजट में ऐसे ही 10 स्मार्टफोन की जानकारी दी है जो चीनी मोबाइल फोन निर्माताओं द्वारा भारत में लॉन्च किए गए हैं।
1. ओपो नियो 7
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने नियो 7 को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है। ओपो नियो 7 में 5-इंच का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 960×540 पिक्सल है। यह क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर आधारित है और 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा माजूद है। ओपो नियो 7 में पावर बैकअप के लिए 2,420 एमएएच की बैटरी दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर रन करता है।
2. लेनोवो के3 नोट
कुछ माह पहले चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना 4जी फैबलेट के3 नोट को लाॅन्च किया है। यह फोन बेहद ही शानदार स्पेसिफिकेशन से लैस है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9,999 रुपए है। लेनोवो के3 नोट में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसे एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। मीडियाटेक चिपसेट एमटी6572 आधारित इस फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
कैमरे की बात करें तो 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5 फोन जो दे रहे हैं माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस को चुनौती
3. आॅनर 4एक्स
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुआवई ने भारत में आॅनर 4एक्स को पेश किया है। आॅनर ब्रांड खास तौर से आॅनलाइन स्टोर के लिए है। पिछले साल कंपनी ने आॅनर 4एक्स को पेश किया था। स्पेसिफिकेशन और फीचर के मामले में यह फोन आज भी शानदार है। इसमें मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों सिम पर 4जी का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा 3जी और वाईफाई भी मिलेगा। इसमें 5.5-इंच की आईपीएस कपैसिटिव टच स्क्रीन है। आॅनर 4एक्स की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 2जीबी की रैम उपलब्ध है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
4. कूलपैड डैजन नोट3
प्रमुख चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने सस्ता फैबलेट फोन डैजेन नोट 3 को पेश किया है। भारत में यह फोन आॅनलाइन स्टोर अमेजन इंडिया के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 8,999 रुपए है। यह सबसे कम कीमत का फोन है जिसे फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है। कूलपैड डैजेन नोट 3 में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। मीडियाटेक चिपसेट आधारित इस फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3 जीबी मैमोरी उपलब्ध है। डैजेन नोट 3 में 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
10,000 रुपए के बजट में 5 मेड इन इंडिया स्मार्टफोन
5. मैजु एम 2
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मैजु ने कम रेंज में एम 2 मॉडल को लाॅन्च किया है। कंपनी का यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील के माध्यम से उपलब्ध होगा। मैजु एम 2 की कीमत 6,999 रुपए है। मैजु एम 2 में 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए—53 के साथ 64-बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित मैजू एम 2 में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल सीमॉस रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
6. शाओमी रेडमी 2 प्राइम
पिछले साल चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने मी3 के साथ भारत में दस्तक दिया था। वहीं इस साल भी कंपनी कई फोन पेश कर चुकी है। इसमें रेडमी 2 प्राइम भी प्रमुख है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 6,999 रुपए है। शाओमी रेड मी 2 प्राइम में 2जीबी की रैम दी गई है और इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। फोन में 4.7-इंच की आईपीएस डिसप्ले 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है।
10 स्मार्टफोन जिनमें है आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन
7. मोटोरोला मोटो ई 2 जेनरेशन
मोटोरोला की शुरुआत अमेरिकी कंपनी के रूप में हुई थी लेकिन आज इसकी बागडोर चीनी कंपनी लेनोवो के पास है। इस साल कंपनी ने मोटो ई 2 जेनरेशन को पेश किया था। यह फोन 5,999 रुपए में और इसी का 4जी माॅडल मोटो ई 2 संस्करण 4जी, 6,999 रुपए में उपलब्ध है। मोटो ई 2 जेनरेशन में 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है। इसके अलावा 1जीबी रैम मैमोरी दी गई है। फोन में 5—मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का है।
8. कूलपैड डैजन 1
चीनी निर्माता कंपनी कूलपैड ने इसी फोन के साथ भारत में दस्तक दिया था। भारतीय बाजार में कूलपैड डैजन 1 की कीमत 5,999 रुपए है। कूलपैड डैजन 1 में 5-इंच की 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन की स्क्रीन है। फोन का मुख्य कैमरा 8-मेगापिक्सल का है और सेकंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर उपलब्ध डैजन 1 में 1.2 गीगाहट्र्ज का 64बिट्स प्रोसेसर है। इसके अलावा 2जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन को एंडराॅयड आॅपरटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर पेश किया गया है।
9. लेनोवो ए7000
10,000 रुपए से कम के बजट में लेनोवो के पास कई डिवाइस हैं। इनमें से एक ए7000 भी है। फोन बेहद ही अच्छा है। लेनोवो ए7000 में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन को मीडियाटेक एमटी6752 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा 2जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में 3जी सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है।
10 फिकॉम पैशन 660
इस चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ने इसी साल भारत में इस्तक दिया है। कंपनी ने फिकॉम पैशन को पेश किया है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। फिकॉम पैशन 660 में 4जी कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है। फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह फोन 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 615 प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है जहां 32जीबी तक डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं।