Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

5.5-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ पेप्सी पी1 एंडरॉयड स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
pepsi-p1

पिछले कई माह की चर्चा के बाद आखिर पेप्सी ने अपना पहला फोन लॉन्च कर ही दिया। कंपनी ने पेप्सी पी1 नाम से स्मार्टफोन को पेश किया है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही अन्य देशों में भी उपलब्ध होने की संभावना है।

पेप्सी पी1 में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है अैर इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन का डिसप्ले 2.5डी कर्व ग्लास तकनीक से लैस है जो बेहतर टच के साथ इसे सुरक्षित रखने में भी सक्षम है।

पेप्सी पी1 को मीडियाटेक एमटी6592 चिपसेट पर पेश किया गया है और इमसें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन डीडो ओएस पर रन करता है जो एंडरॉयड आॅपेरटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।

जल्द लॉन्च होगा यू यूटोपिया, जानें इसके पांच शानदार फीचर्स

ए​ल्यूमिनियम यूनीबॉडी में पेश किए गए इस फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।

पेप्सी पी1 में 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें कार्ड स्लॉट उपलब्ध है और आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है जहां स्लॉट में आप सिम या माइक्रोएसडी कार्ड दोनों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं।

10,000 रुपए के बजट में 10 शानदार चाइनीज फोन

पेप्सी पी1 फोन में पेप्सी की सिर्फ ब्रांडिंग है जबकि इस हैंडसेट का निर्माण स्कूबी कम्यूनिकेशन इक्यूपमेंट कंपनी ने की है। इस फोन को दो संस्करण में लॉन्च किया गया है। इसका स्टैंडर्ड संस्करण का नाम पेप्सी पी1 दिया गया है जबकि चीनी यूनिकॉम संस्करण जो एफडीडी—एलटीई सपोर्ट के साथ है उसे पी1एस कहा गया है।

सैमसंग ला रहा है फ्लिप फोन, लॉन्च से पहले ही इमेज हुई लीक

पावर बैकपअ के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। पेप्सी पी1 ब्लू, गोल्ड और सिल्वर सहित तीन रंगों में उपलब्ध है। जहां तक इसे भारत में लॉन्च होने की बात है तो फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्रोत 1
स्रोत 2


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles