
माइक्रोमैक्स ने हाल ही में कैनवस एक्सप्रेस 4जी और कैनवस अमेज स्मार्टफोन लाॅन्च किए थे वहीं अब कंपनी कैनवस सीरीज में नया स्मार्टफोन कैनवस नाइट्रो 3 लाॅन्च किया है। कंपनी का यह फोन आॅनलाइन वेबसाइट ईबे इंडिया पर कैनवस नाइट्रो ई352 नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 8,130 रुपए है। फिलहाल माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट्रो 3 को कंपनी की आॅफिशियल साइट पर लिस्ट नहीं किया गया है।
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 3 के तकनीकी पर नजर डालें तो इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। इसे मीडियाटेक एमटी6592एम चिपसेट पर पेश किया गया है और 1.4गीगाहट्र्ज प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
25 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा एचटीसी का वन ए9 जो देगा आईफोन को टक्कर
फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो में आॅटोफोकस के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। फोन में रीयर व फ्रंट दोनों ओर एलईडी फ्लैश उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 3 में 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 2,500एमएएच की बैटरी मौजूद है।