
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आईबाॅल ने एंडी एवोन्ट 5 हैंडसेट माॅडल को भारतीय बाजार में पेश किया है। फोन में 8-मेगापिक्सल का रोटेटिंग कैमरा दिया गया है। अर्थात एक ही कैमरा फ्रंट और बैक दोनों तरफ फोटोग्राफी करेगा। भारतीय बाजार में रोटेटिंग कैमरे के साथ लाॅन्च होने वाला यह सबसे कम कीमत का स्मार्टफोन है। आईबाॅल एंडी एवोन्ट 5 की कीमत मात्र 5,999 रुपए है।
आईबाॅल एंडी एवोन्ट 5 में 8-मेगापिक्सल का आॅटोफोकस रोटेटिंग कैमरा है जिसे 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है। फोन में कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश उपलब्ध है। अर्थात जब आप सेल्फी का उपयोग करेंगे तो भी फ्लैश का लाभ लिया जा सकता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए कैमरे को इमेज इनहांसमेंट सहित कई खास फीचर्स से लैस किया गया है।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 840×480 पिक्सल है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस फोन को 3डी यूजर इंटरफेस से लैस किया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,150 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कम बजट के बावजूद यह अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध है। फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 21 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है जहां आप इन भाषाओँ में मैसेज लिख और पढ़ सकते हैं जबकि 9 भारतीय भाषाओं में आप मेन्यू तक का उपयोग कर सकते हैं।
दोहरा सिम आधारित इस फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ और 3जी सपोर्ट है। वहीं म्यूजिक के लिए आॅडियो/वीडियो प्लेयर के अलावा एफएम रेडियो भी दिया गया है। अगले दो हफ्ते में यह फोन भारत में विक्रय के लिए उपलब्ध होगा।