
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो ने खास आॅनलाइन स्टोर के लिए ब्लैक सीरीज लाने की घोषणा की है। जोलो ब्लैक सीरीज के तहत लाॅन्च होने वाला पहला फोन आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूसिव होगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।
इसके साथ ही, जोलो की वेबसाइट पर फोन का एक आरंभिक विज्ञापन डाला गया है जिसमें स्पष्ट तौर पर यह देखा जा सकता है कि फोन के पिछले पैनल में दोहरा कैमरा उपलब्ध है। कंपनी ने अपने विज्ञापन में काले रंग का एक फोन दिखाया है जिसका सिर्फ बैक पैनल ही दिखाई दे रहा है। पैनल में डुअल कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश उपलब्ध है और कंपनी ने कमिंग सून आॅन फ्लिपकार्ट लिखा है। इसके साथ यह भी देखा जा सकता है कि फोन का पिछला पैनल ग्लास का है और कंपनी ने विज्ञापन में इसे दाग और धब्बा रहित बताया है।
विज्ञापन के साथ कंपनी ने दो अलग-अलग न्यूज का जिक्र भी किया है जिसमेें यह जानकारी दी गई है कि जोलो का पहला फोन 15,000 रुपए से कम का होगा जबकि दूसरी खबर में यह बात कही गई कि कंपनी हर तिमाही में जोलो ब्लैक के तहत स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी।
गौरतलब है कि जोलो ने पिछले माह ही ब्लैक सीरीज लाने की घोषणा की थी जिसके तहत यह जानकारी दी गई थी कि जोलो ब्लैक फोन खास तौर से आॅनलाइन स्टोर के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि इससे पहले भी कंपनी एक्सक्लूसिव आॅनलाइन के लिए कुछ माॅडल लाॅन्च कर चुकी है लेकिन अब कंपनी ने आॅफलाइन रिटेल के लिए ‘जोलो’ और आॅनलाइन रिटेल के लिए ‘जोलो ब्लैक’ दो अलग-अलग ब्रांड बना दिया है।
जोलो ब्लैक के विज्ञापन का वीडियो यहाँ देख सकते हैं