
सोनी ने अपना फ्लैगशिप फोन एक्सपीरिया जेड3+ को लाॅन्च किया है। देखने में स्टाइलिश यह फोन बेहद ही ताकतवर फीचर से लैस है। भारतीय बाजार में सोनी एक्सपीरिया जेड3+ की कीमत 55,990 रुपए है। परंतु सवाल है कि क्या यह फोन इतना स्टाइलिश और ताकतवर है कि इसके लिए लगभग 56,000 रुपए चुकाई जाए। क्योंकि इस बजट में सोनी एक्सपीरिया जेड3+ की सीधी टक्कर एप्पल आईफोन 6 और सैमसंग गैलेक्सी एस6 जैसे स्मार्टफोन से है। फोन का पूर्ण परिक्षण हम बाद में लेकर आएंगे तब तक आप इसकी एक झलक देख सकते हैं।
सोनी एक्सपीरिया जेड3+ को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक महंगा स्मार्टफोन है। अन्य एक्सपीरिया जेड स्मार्टफोन की तरह इसका भी फ्रंट और बैक पैनल ग्लास का बना है। फोन देखने में स्टाइलिश है और काफी हल्का भी। साइड पैनल मैटल का है जो बेहतर क्वालिटी का अहसास कराता है। फोन के बाएं पैनल में सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है। सिम और माइक्रोएसडी के लिए एक ही स्लाॅट है जहां एक ट्रे दिया गया है इसी में सिम और माइक्रोएसडी दोनों का उपयोग होता है। इस फोन में नैनो सिम का उपयोग किया जा सकता है।
फोन के दाएं पैनल में गोल आकार में पावर बटन दिया गया है जो सोनी के सभी एक्सपीरिया जेड सीरीज के फोन में देखने को मिलता है। इसी लाइन में आगे वाल्यूम और कैमरा बटन है। ऊपरी पैनल में 3.5 एमएम आॅडियो जैक और नीचले पैनल में यूएसबी स्लाॅट दिया गया है। कुल मिलाकर डिजाइन अच्छा है लेकिन कमी सिर्फ यह कही जा सकती है कि फोन के पिछले पैनल में बहुत जल्दी उंगलियों के निशान आ रहे थे। वहीं फोन पकड़ने पर पिछला पैनल थोड़ा हाथों में लग रहा था जबकि फ्लैगशिप फोन से हम इस तरह की आशा नहीं कर सकते।
सोनी एक्सपीरिया जेड3+ में 5.2-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है और फोन का डिसप्ले बेहद ही शानदार है। वहीं टच अहसास भी कमाल का है। यह बेहद ही स्मूथ तरीके से कार्य कर रहा था। फोन में दिया गया लाइव वालपेपर इसके उपयोग को और शानदार बनाता है। लाइव वालपेपर में दिए गए वेब्स (तरंग) को स्वाइप करने पर लहर के समान उपर नीचे होता है जो बहुत अच्छा अहसास कराता है। वहीं बैकग्राउंड कलर भी हर बार बदलाता रहता है।
एक्सपीरिया जेड 3 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। उपयोग के मामले में यह सोनी के अन्य फोन से अलग नहीं है। इसमें ढेर सारे एप्लिकेशन प्रीलोडेड मिलेंगे। फोन में प्ले मुवी और प्ले बुक के साथ बिग फ्लिक्स, सोनी लाइव और मुवी कटर सहित कई बेहतर एप्लिकेशन दिए गए हैं। अस्फाल्ट 8 और रीयल फुटबाॅल 2015 जैसे गेम भी प्रीइंस्टाॅल हैं।
फोटोग्राफी के लिए 20.7-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। कैमरे से हमने कुछ फोटोग्राफ लिए और वह वाकई शानदार था। सेल्फी कैमरा भी आशा के अनुरूप ही कार्य कर रहा था। शुरुआती परिक्षण में कैमरे के बारे में यही कहा जा सकता है लेकिन पूर्ण परिक्षण में हर तरह की जानकारी दी जाएगी।
सोनी एक्सपीरिया जेड3+ को क्वालकाॅम के सबसे नवीन चिपसेट स्नैपड्रैगन 810 पर पेश किया गया है। इसमें 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर (क्वाडकोर 2.0गीगाहट्र्ज+क्वाडकोर 1.5गीगाहट्र्ज) है जो बेहतर प्रोसेसिंग का भरोसा दिलाता है। इसके अलावा 3जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मौमोरी है। इसमें 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। हालांकि फिलहाल हम इसके परफाॅर्मेंस के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते लेकिन शुरुआत में अच्छा रहा।
फोन के स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं स्टाइल भी शानदार है। परंतु शुरुआती परिक्षण के दौरान थोड़ा कीमती जरूर लगा।