
वनप्लस ने आज भारतीय बाजार में वनप्लस एक्स मॉडल को पेश किया है। कंपनी ने इस साीरीज में दो फोन उतारे हैं जिसमें एक वनप्लस एक्स आॅनिक्स है जबकि दूसरे का नाम वनप्लस एक्स सेरामिक दिया गया है। दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन समान हैं लेकिन वनप्लस एक्स सेरामिक लिमिटेड एडिशन है इसलिए महंगा है। वनप्लस सेरामिक की कीमत 22,999 रुपए है जबकि वनप्लस एक्स आॅनिक्स के लिए 16,999 रुपए चुकाने होंगे।
वनप्लस एक्स आॅनिक्स को इस बजट में अच्छा फोन कहा जा सकता है लेकिन सबसे अच्छा नहीं। क्योंकि कई फोन हैं जो इसे कड़ी चुनौती देने का दम रखते हैं। इसमें सबसे पहला नाम मोटोरोला मोटो एक्स प्ले का है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ई7 को भी कम नहीं आंका जा सकता। आगे हमने हर सेग्मेंट में तीनों फोन की कड़ी टक्कर ली है।
डिजाइन
मोटोराला मोटो एक्स प्ले में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसकी स्क्रीन रेजल्यूशन 1080X1920 पिक्सल है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। इस बैक पैनल टेक्सचर रबर फिनिश में है और थोड़ा कर्व है जो इसे पकड़ने में बेहतर बनाता है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के बावजूद मोटो एक्स प्ले ज्यादा वजनदार नहीं है।
क्या शाओमी मी 4 को चुनौती देगा असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5
वनप्लस एक्स में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग किया गया है। फोन का बैकपैनल ग्लास का है।
छोटी स्क्रीन के साथ यह थोड़ा छोटा दिखाई देता है लेकिन डिजाइन और क्वालिटी के मामले में किसी को कम नहीं आंका जा सकता। हां, मोटोरोला इस वजह से आगे हो जाता है कि वह आईपी52 सर्टिफाइड है जो उसे पानी वह धूल अवरोधक साबित करता है। यह क्वालिटी आपको वनप्लस एक्स में नहीं मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी ई7 में भी आपको 5.5-इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं इस फोन की बनावट भी बेहतर है। फोन की बॉडी पीछे से कर्व नहीं है इस कारण यह सबसे स्लिम हो जाता है। सैमसंग गैलेक्सी ई7 में एचडी स्क्रीन 720X1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। स्क्रीन रेजल्यूशन के मामले में यह फोन थोड़ा कम है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। स्क्रीन प्रोटेक्शन में यह कहीं बेहतर है।
एचटीसी वन ए9 बनाम एप्पल आईफोन 6एस, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन
हार्डवेयर व स्पेसिफिकेशन
मोटो एक्स प्ले में 2जीबी रैम मैमारी दी गई है और यह 16जीबी और 32जीबी संस्करण में उपलब्ध है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोेसेसर दिया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 405 जीपीयू है जो बेहतर ग्राफिक्स का अहसास कराने में सक्षम है।
वनप्लस एक्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर पेश किया गया है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें एड्रीनो 330 ग्राफिक्स प्रोससर है। फोन की इंटरनल मैमारी 16जीबी है और 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट। वनप्लस का यह पहला फोन है जिसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ई7 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 64जीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
स्पेसिफिकेशन के मामले में सैमसंग थोड़ा कमजोर साबित होता है। वहीं वनप्लस एक्स 3जीबी रैम और ताकतवर प्रोसेसर के साथ सबसे बेहतर कहा जा सकता है।
कनेक्टिवटी
दोहरा सिम आधारित मोटो एक्स प्ले में नैनो सिम का उपयोग होता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई और 3जी के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। इसके अलावा एनफएसी और जीपीएस भी मिलेगा।
6 फीचर्स जो बनाते हैं एचटीसी वन ए9 को एप्पल आईफोन 6एस से बेहतर
वनप्लस एक्स में भी वाईफाई, 3जी, 4जी एलटीई, एनफएसी और जीपीएस सपोर्ट है। इसके साथ ही यह दोहरा सिम सपोर्ट भी दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ई7 में भी वाईफाई, 3जी, 4जी और एनएफसी सपोर्ट है। वहीं इस फोन में भी दोहरा सिम सपोर्ट है।
सॉफ्टवेयर
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है लेकिन जल्द ही इसे एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिलने वाला है। इसमें कोई भी स्किन नहीं है शुद्ध एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
वनप्लस एक्स को सायनोजन आॅपरेटिंग सिस्टम 12एस पर पेश किया गया है। यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम लॉलीपॉप पर आधारित ही है लेकिन इसमें कस्टमाइजेशन का विकल्प ज्यादा मिलेगा।
वहीं सैमंसग गैलेक्सी ई7 फिलहाल एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर रन कर रहा है। फोन में आपको टचविज यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा जो साधारण एंडरॉयड फोन से इसे अलग बनाता है। यूजर इंटरफेस बहुत बेहतर है लेकिन अपडेट के मामले में यह थोड़ा पीछे है।
कैमरा
फोटोग्राफी के मोटो एक्स प्ले में 21-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर तस्वीर के लिए इसमें डुअल टोन फ्लैश उपलब्ध है। इसमें सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है।
11 शानदार फोन जिसमें है 64जीबी इंटरनल मैमोरी
वनप्लस वन में 13-मेगापिक्सल का रीयरा और 8-मेगापिक्स्ल का सेल्फी कैमरा दिया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। वहीं इसे पीडीएएफ तकनीक से लैस किया गया है जो तेजी से फेसडिटेक्शन के माध्यम से फोकर कर लेता है।
गैलेक्सी इ7 में मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है लेकिन इसे कोई खास फीचर्स लैस नहीं किया गया है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मेगापिक्सल के मामले में मोटोरोला मोटो एक्स प्ले सबसे बेहतर है। वहीं वनप्लस एक्स में पीडीएएफ फीचर से लैस किया गया है।
बैटरी बैकअप
पावर बैकअप के लिए मोटोरोला मोटो एक्स में 3,630 एमएएच की बैटरी है।
वनप्लस एक्स में 2,525 एमएएच बैटरी उपलब्ध है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी ई7 में 2,950 एमएएच की बैटरी दी गई है।
बैटरी बैकअप के मामले में सबसे कमजोर वनप्लस एक्स साबित होता है।
कीमत
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले 16जीबी की कीमत 18,499 रुपए है और 32जीबी मैमोरी वाला फोन 19,999 रुपए में उपलब्ध है।
वहीं वनप्लस एक्स आॅनिक्स के लिए 16,999 रुपए चुकाने होंगे।
सैमसंग गैलेक्सी ई7 की कीमत 16,099 रुपए में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस बजट में वनप्लस एक्स बेहतर फोन है लेकिन इसकी खरीदारी के लिए आपको इनवाइट का इंतजार करना होगा। वहीं मोटोरोला मोटो एक्स प्ले बड़ी स्क्रीन और शानदार कैमरे के साथ कई मामलों में वनप्लस एक्स पर भारी पड़ता है। मोटो एक्स प्ले फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। कीमत में यह भले ही ज्यादा हो किंतु यदि आप फ्लिपकार्ट के मोबाइल एप्लिकेशन से खरीदारी करते हैं तो अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।