
आज भारतीय बाजार में वनप्लस ने एक्स सीरीज में दो स्मार्टफोन लाॅन्च किए हैं। वनप्लस एक्स आॅनिक्स और वनप्लस एक्स सेरामिक। दोनों फोन नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वनप्लस एक्स आॅनिक्स की कीमत 16,999 रुपए वनपलस एक्स सेरामिक की कीमत 22,999 रुपए है।
कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन के साथ वनप्लस आइकाॅन ईयरफोन को भी लाॅन्च किया है। वनप्लस आइकाॅन की कीमत 49 डाॅलर (लगभग 3,200 रुपए) है। यह ईयरफोन स्मूथ एल्यूमिनियम के साथ मैटेलिक फिनिश से बना है। वजन में हल्का और मैटेलिक फिनिश का यह ईयरफोन प्रीमियम लुक का अहसास कराता है। वनप्लस आइकाॅन ईयरफोन ग्रेफाइट और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
वनप्लस ने लॉन्च किए दो शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस आइकाॅन में 11एमएम ड्राइवर दिया गया है जो कि कंपनी के अनुसार स्पष्ट आवाज के साथ बिना किसी रूकावट के बेहतरीन परफाॅर्मेंस देने में सक्षम है। वहीं कंपनी का कहना है कि उपयोगकर्ता बिना शोर-शराबे के बिना शानदार साउंड क्वालिटी का आनदं ले सकते हैं।
इस ईयरफोन में 3.5एमएम का आॅडियो जेक दिया गया है। साथ ही तीन बटन भी उपलब्ध हैं। जिनके उपयोग रिमोट कंट्रोल और काॅल के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा इन बटंस का उपयोग कर प्ले/पाउज और वाॅल्यूम को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
वनप्लस एक्स स्मार्टफोन की सेल 5 नवंबर से शुरू होगी और उम्मीद है कि वनप्लस आइकाॅन ईयरफोन भी तभी सेल के लिए उपलब्ध होगा।