Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग के नए चिपसेट पर उपलब्ध होगा गैलेक्सी एस7, 3 संस्करण में हो सकता है लॉन्च

$
0
0
Samsung-galaxy-s7

कोरियन कंपनी सैमसंग के नए फ्लैग​शिप फोन गैलेक्सी एस7 को लेकर काफी चर्चाएं हैं। अब तक यह खबर है कि इस फोन को जनवरी में ही प्रदर्शि​त किया जा सकता है। वहीं आज और नया खुलासा किया गया है। कंपनी नए चिपसेट एक्सनोस 8890 पर कार्य कर रही है और आशा है कि इस चिपसेट पर सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस7 को लॉन्च किया जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीद है कि एक्सनोस 8890 चिपसेट इस साल दिसंबर तक उपलब्ध हो जाएगा और जनवरी में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस7 में इसका उपयोग भी किया जा सकता है। हालांकि इस बाबत सैमसंग ने अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस खबर को सबसे पहले बिजनेस कोरिया ने प्रकाशित की है।

जानें कैसा है माइक्रोसॉफ्ट का एंडरॉयड लॉन्चर एरो

प्राप्त जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एस7 तीन अलग-अलग चिपसेट वैरियंट में उपलब्ध हो सकते हैं। इसमें एक वैरियंट एक्सनोस 8890 पर आधारित होगा जबकि दूसरा माॅडल क्वालकाॅम के आने वाले स्नैपड्रैगन 820 के साथ उपलब्ध हो सकता है।

सैमसंग ने दिखाई सबसे बड़े टैबलेट की तस्वीर, लैपटॉप के बराबर है यह टैबलेट

एक्सनोस 8890 2.3गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर उपलब्ध हो सकता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस7 से जुड़ी अब तक कई जानकारियां लीक हो चुकी है। जिनके अनुसार इस फोन की बाॅडी मैगनेशियम अलाॅय फ्रेम से बनी होगी और फोन में 20-मेगापिक्सल रीयर कैमरा हो सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles