
प्रमुख चीनी मोबाइल फोन निर्माता कपंनी वनप्लस ने आज दिल्ली में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस के दौरान वनप्लस एक्स हैंडसेट को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने वनप्लस एक्स के तहत दो मॉडल पेश किए हैं। कंपनी ने वनप्लस एक्स आॅनिक्स और वनप्लस एक्स सेरामिक को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इन फोन की कीमत क्रमश: 16,999 रुपए और 22,999 रुपए है।
हाल में कंपनी ने इससे जुड़े कई ट्विट किए थे लेकिन उसमें फोन के नाम और कीमत की जानकारी नहीं दी थी। आशा की जा रहा थी कि कंपनी एक फोन लॉन्च करेगी लेकिन एक साथ दो फोन लॉन्च कर सबको चौंका दिया।
वनप्लस एक्स में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
एंडरॉयड स्मार्टफोन में कैसे करें रिमोटली डाटा डिलीट
वनप्लस एक्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर पेश किया गया है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.5गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर उपलब्ध है।
फोन की इंटरनल मैमारी 16जीबी है और 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 32जीबी तक का कार्ड सपोर्ट। वनप्लस का यह पहला फोन है जिसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।
क्वाडएचडी डिसप्ले के साथ लाॅन्च होगा यूटोपिया
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस एक्स में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है। फोन का मेन कैमरा आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर से लैस है। वहीं बेहतर सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए वनप्लस एक्स में 2,525 एमएएच बैटरी दी गई है।
वनप्लस एक्स को आॅक्सीजन आॅपरेटिंग सिस्टम 12एस पर पेश किया गया है। यह आॅपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड ओएस लॉलीपॉप आधारित है।
क्या शाओमी मी 4 को चुनौती देगा असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5
अन्य वनप्लस फोन की तरह वनप्लस एक्स भी इनवाइट आधार पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस एक्स आॅनिक्स अगले महीने 5 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि वनप्लस सेरामिक की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
कंपनी ने सिर्फ यह जानकारी दी हैै कि वनप्लस एक्स आॅनिक्स के केवल 10,000 यूनिट ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे।