
सैमसंग द्वारा आईएफए 2015 के दौरान अपने सबसे बड़े टैबलेट गैलेक्सी व्यू के बारे में संकेत दिए गए थे। वहीं अब कंपनी ने 18.4-इंच डिसप्ले वाले इस गैलेक्सी व्यू टैबलेट को अधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है।
सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी व्यू टैबलेट उपभोक्ताओं को बेहतरीन मल्टीमीडिया का अनुभव देने में सक्षम है। इस डिवाइस में 1080पी के साथ 18.4 डिसप्ले दिया गया है। खास बात है कि इस टैबलेट को आसानी से संभाला जा सकता है।
वैसे हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी व्यू से जुड़ी कई जानकारियां व इमेज लीक हुई थी। जिसके अनुसार इस टैबलेट को किकस्टैंड पर रखकर आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
आॅनलाइन स्टोर पर एप्पल आईफोन 6एस की कीमत में भारी कटौती, जानें कहां मिल रहा है सबसे सस्ता
सैमसंग गैलेक्सी व्यू में सैमसंग का एक्सनोस 7580 चिपसेट का उपयोग किया गया है और इसमें 64बिट्स का प्रोसेसर है। यह डिवाइस 1.6गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित गैलेक्सी व्यू टैबलेट में वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.1-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस उपलब्ध हैं।
भारत में उपलब्ध हुई एप्पल वाॅच, शुरूआती कीमत 30,900 रुपए
इसमें पावर बैकअप के लिए 5,700एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि सैमसंग के अनुसार 8 घंटे 30 मिनट का वीडियो प्ले बैक देने में सक्षम है। फिलहाल सैमसंग द्वारा गैलेक्सी व्यू टैबलेट की उपलब्धता व कीमत से जुड़ी कोई अन्य जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।