
अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को एक विधेयक पारित किया, जिसका उद्देश्य निजी क्षेत्र और सरकार के बीच बेहतर साइबर सुरक्षा सूचना साझेदारी को प्रोत्साहित करना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रौद्योगिकी क्षेत्र की ‘एप्पल’ जैसी नामचीन कंपनियों द्वारा निजता या गोपनीयता को लेकर चिंताएं जताए जाने के बावजूद सीनेट के 74 सदस्यों ने साइबर सिक्योरिटी इंफॉर्मेशन शेयरिग एक्ट (सीआईएसए) के पक्ष में वोट किया। वहीं, 21 सीनेट ने इसके खिलाफ वोट किए।
प्रतिनिधि सभा ने अप्रैल में विधेयक के अपने प्रारूप को मंजूरी दे दी थी, इसलिए राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इस पर हस्ताक्षर से पहले दोनों प्रारूपों को एक रूप देना होगा।
जोलो ब्लैक 1एक्स, जानें 5 फोन जो इसे दे रहे हैं चुनौती
एप्पल, येल्प और ड्रॉपबॉक्स जैसी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कई कंपनियां सार्वजनिक रूप से कह चुकी हैं कि वे इस विधेयक के खिलाफ हैं। एप्पल ने पिछले सप्ताह समाचार-पत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ को दिए एक बयान में कहा, “हम मौजूदा सीआईएसए प्रस्ताव के समर्थन में नहीं हैं।”
बयान में कहा गया, “हमारे लिए हमारे ग्राहकों का भरोसा ही सब कुछ है और हम नहीं मानते कि सुरक्षा उनकी निजता या गोपनीयता की कीमत पर होनी चाहिए।”