Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

16 नवंबर को लॉन्च होगा जियोनी ईलाइफ एस6

$
0
0
gionee-elife-s6-media-invite

काफी समय से चर्चा थी कि जियोनी अपनी ईलाइफ एस सीरीज के नए हैंडसेट पर कार्य कर रही है। इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कंपनी ने इसके लाॅन्च तिथि की घोषणा कर दी है। जियोनी का यह नया फोन ईलाइफ एस6 अगले महीने 16 नवंबर को लाॅन्च होगा।

चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर पोस्ट किए गए इंवाइट के मुताबिक इसमें जियोनी एस6 16 नवंबर लिखा हुआ है। हालांकि कंपनी ने फोन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है। फिलहाल जियोनी द्वारा फोन की उपलब्धता व कीमत से जुड़ी कोई आॅफिशियल जानकारी मुहैया भी उपलब्ध नहीं है।

शाओमी इंडिया पर 3 से 5 नवंबर तक होगी दिवाली सेल

पिछले महीने अगस्त मेें इस हेंडसेट की जानकारी चाइनीज सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर दी गई थी। जहां यह माॅडल नंबर जीएन9007 के नाम से उपलब्ध था। साथ ही, फोन के तकनीकी पक्ष की भी कुछ जानकारी मौजूद थी।

जियोनी ईलाइफ एस6 के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5-इंच का डिसप्ले होगा। उम्मीद है कि एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित होने के साथ ही इस फोन में मीडियाटे चिपसेट होगा। यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा।

जल्द ही एंडरॉयड पर भी उपलब्ध होगी एप्पल की म्यूजिक सर्विस

फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।

गौरतलब है कि जियोनी ने हाल ही में भारत में अपना पहला मेड इन इंडिया हैंडसेट जियोनी एफ103 लाॅन्च को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने कुछ दिन पहले ताकतवर कैमरे के साथ जियोनी ईलाइफ ई8 मॉडल को भी लॉन्च किया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles