
इस साल अगस्त में असूस ने जेनफोन 2 लेजर मॉडल को पेश किया था। उस वक्त असूस जेनफोन 2 लेजर का 2जीबी रैम मॉडल सेल के लिए उपलब्ध था। कंपनी का यह फोन बाजार में काफी लोकप्रिय रहा। इस फोन की सफलता से उत्साहित असूस ने इसका दूसरा संस्करण भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। असूस ने जेनफोन 2 लेजर 5.5 नाम से इसका 3जीबी रैम संस्करण पेश किया है।
असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 कंपनी के अन्य फोन की तरह आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध है जहां इस फोन की कीमत 13,999 रुपए है। फीचर्स के मामले में यह अपने पुराने संस्करण के समान है लेकिन रैम और प्रोसेसर अपग्रेड हैं।
असूस जेनफोन 2 लेजर 2जीबी संस्करण जहां 5-इंच स्क्रीन और 5.5-इंच स्क्रीन के साथ उपलब्ध था। वहीं असूस जेनफोन 2 लेजर में 3जीबी मॉडल सिर्फ 5.5-इंच स्क्रीन के साथ ही उपलब्ध है।
जल्द ही एंडरॉयड पर भी उपलब्ध होगी एप्पल की म्यूजिक सर्विस
असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 में एचडी रेजल्यूशन की स्क्रीन है और फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। इसके साथ ही फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
इस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं पुराना फोन स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर उपलब्ध है। इसमें 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
जानें फेसबुक की 5 समस्याएं और उनका निदान
असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है और इसमें अन्य असूस फोन की तरह जेनयूआई देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल लेजर आॅटोफोकस मुख्य कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र .03 सेकेंड में फोकस करने में सक्षम है। सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी के लिए असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 में दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनों स्लाॅट में माइक्रोसिम का ही प्रयोग होता है। फोन में 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के अलवा 4जी एलटीई व एनएफसी भी दिया गया है। फोन में एक सिम पर ही 4जी का लाभ लिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
जानें अमेजन ग्रेट इंडियन दिवाली सेल की 8 शानदार डील
असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 सफेद, लाल और काला सहित तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। फोन के साथ 5जीबी का असूस वेब स्टोरेज सेवा लाइफ टाइम के लिए मुफ्त है।