Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

क्या शाओमी मी4 को चुनौती देगा असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5

$
0
0
asus-zenfone-2-laser-hands-on (2)

आज असूस ने अपने बहुप्रचलित मॉडल जेनफोन 2 लेजर का नया संस्करण जेनफोन 2 लेजर 5.5 को पेश किया है जिसमें 3जीबी रैम मैमोरी है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 13,999 रुपए है। इस बजट में फोन की सीधी टक्कर शाओमी मी 4 से है।

इस साल की शुरुआत में शाओमी ने मी4 मॉडल को भारतीय बजार में पेश किया था। उस वक्त यह फोन 19,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इस बजट में भी यह फोन बेहतर कहा जा रहा था लेकिन आज यह 5,000 रुपए की कीमत में कटौती के साथ यह 14,999 रुपए में उपलब्ध है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में दोनों फोन शानदार हैं लेकिन सवाल है कि उपभोक्ता के लिए कौन डिवाइस ज्यादा बेहतर है। आगे हमने हर सेग्मेंट में दोनों फोन को परखा है और उसका निष्कर्ष भी सामने है।

एचटीसी वन ए9 बनाम एप्पल आईफोन 6एस, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन

स्क्रीन व डिसप्ले
असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी (1280×720 पिक्सल) है। वहीं फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है।

वहीं शाओमी मी 4 मं 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) है। हालांकि फोन के स्क्रीन कोटिंग की जानकारी नहीं है।

असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 की स्क्रीन बड़ी है लेकिन मी 4 का रेजल्यूशन बेहतर है। शाओमी मी4 के स्क्रीन कोटिंग की जानकारी नहीं है। ऐसे में असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 स्क्रीन व डिसप्ले के मामले में ज्यादा बेहतर कहा जाएगा।

11 एंडरॉयड स्मार्टफोन जो इस साप्ताह हुए लॉन्च

हार्डवेयर
असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। इसके साथ ही 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

वहीं शाओमी मी4 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.5गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है और 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। हालांकि फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट नहीं है। आपको इंटरनल मैमोरी पर ही निर्भर रहना होगा।

जानें फेसबुक की 5 समस्याएं और उनका निदान

कुल मिलाकर देखा जाए जो चिपसेट के मामले में शाओमी बाजी मार जाता है। स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट कहीं ज्यादा बेहतर कहा जाएगा लेकिन फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट नहीं है। यह बड़ी कमी कही जा सकती है। ज्यादा मैमोरी की बात आएगी तो असूस जेनफोन 2 लेजर ही बेहतर कहा जाएगा।

सॉफ्टवेयर
असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है और इसमें अन्य असूस फोन की तरह जेनयूआई देखने को मिलेगा। उपयोग में यह बेहद ही शानदार है। इसमें आप एप्लिकेशन को हाईड और लाॅक कर सकते हैं। एप्स ट्रे में सर्च का आॅप्शन है यदि आप फोल्डर से एप्लिकेशन को नहीं ढूंढ़ना चाहते तो सर्च का सहारा ले सकते हैं।

वहीं शाओमी मी4 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर उपलब्ध है। वहीं इसमें मीयूआई 6 देखने को मिलेगा। जल्द ही फोन को मीयूआई 7 का अपग्रेड मिलने वाला है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित है। इसमें आपको होम पैनल पर ही मेन्यू ट्रे देखने को मिलेगा जैसा कि अईओएस आॅपरेटिंग के साथ देखने को मिलता है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो आॅपरेटिंग के मामले में किसी को भी बहुत आगे नहीं कहा जा सकता। दोनों फोन लगभग बराबर हैं।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 में 13-मेगापिक्सल लेजर आॅटोफोकस मुख्य कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र .03 सेकेंड में फोकस करने में सक्षम है। सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के 5 शानदार फीचर जो हैं बड़े काम के

शाओमी मी 4 में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसमें सोनी एक्समोर सेंसर है। फोन 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है लेकिन इसमें लेजर फोकस या ओआईएस जैसे फीचर नहीं है। फोन का सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो रीयर कैमरे के मामले में असूस जेनफोन 2 लेजर बाजी मार जाता है। हालांकि बेहतर सेल्फी फोन चाहते हैं तो शाओमी मी 4 बेहतर है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 में दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनों स्लाॅट में माइक्रोसिम का ही प्रयोग होता है। फोन में 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के अलवा 4जी एलटीई व एनएफसी भी दिया गया है। फोन में एक सिम पर ही 4जी का लाभ लिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

जानें कैसे करें एंडराॅयड ओएस 6.0 मार्शमेलो में क्विक सेटिंग मेन्यू कस्टमाइजेशन और गूगल ट्रांस्लेट का उपयोग

शाओमी मी 4 में सिंगल सिम सपोर्ट है। इसमें भी 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के अलवा 4जी एलटीई सपोर्ट है लेकिन एनएफसी नहीं है। पावर बैकअप के लिए 3,080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

देखा जाए तो कनेक्टिविटी के मामले में असूस जेनफोन 2 लेजर ज्यादा बेहतर है। दोहरा सिम सपोर्ट और एनएफसी उसे कहीं आगे खड़ा करता है।

निष्कर्ष
असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 और शाओमी मी 4 के इस टक्कर में कई मामलो में जेनफोन 2 लेजर बाजी मार जाता है। परंतु बेहतर प्रोसेसर, फुलएचडी स्क्रीन और शानदार सेल्फी कैमरे के बल पर शाओमी मी4 भरपूर टक्कर देता और इसे कमतर भी नहीं आंक सकते। ऐसे कहा जा सकता है कि यदि आप 5-इंच स्क्रीन में फोन देखना चाहते हैं तो शाओमी देख सकते हैं अन्यथा फैबलेट सेग्मेंट में बेहतर कैमरे के साथ असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5 ज्यादा बेहतर है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles