
इसी साल सैमसंग ने आईएफए के दौरान गियर एस2 स्मार्टवाॅच लाॅन्च की थी इसी के साथ यह भी जानकारी दी गई थी कि कंपनी जल्द ही 18.4-इंच डिसप्ले वाला टैबलेट गैलेक्सी व्यू पेश करेगी। किंतु कंपनी द्वारा इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई थी।
वहीं अब सैमसंग गैलेक्सी व्यू टैबलेट की इमेज व स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। जिसमें यह डिवाइस को हर एंगल कोे आसानी से देखा जा सकता है। कंपनी के इस टैबलेट में लैपटॉप साइज की स्क्रीन होगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 मैगनेशियम बाॅडी के साथ होगा लाॅन्च
सैममोबाइल पर लीक हुए फोटो के साथ ही इस टैबलेट का प्रमोशन वीडियो भी लीक हुआ है। लीक हुई इमेज में टैबलेट के उपर 18.4-इंच डिसप्ले लिखा हुआ है। बड़े आकार का होने के बावजूद इस डिवाइस को संभालना काफी आसान है। वहीं डिसप्ले पर कोई फिजीकल होम बटन नहीं है।
पिछले दिनों सैमसंग गैलेक्सी व्यू की लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस टैबलेट में 18.4-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इस डिवाइस में एक्सनोस 7 के साथ 1.6गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
11 एंडरॉयड स्मार्टफोन जो इस साप्ताह हुए लॉन्च
टैबलेट में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। किंतु माइक्रोएसडी कार्ड के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। गैलेक्सी व्यू में 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,700एमएएच की बैटरी दी गई है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित गैलेक्सी वियू टैबलेट में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर में ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध होंगे। कंपनी द्वारा टैबलेट के लाॅन्च तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। किंतु उम्मीद है कि यह टैबलेट आने वाले हफ्तों में आॅफिश्यिली लाॅन्च होगा।