Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एचटीसी वन ए9 बनाम एप्पल आईफोन 6एस, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन

$
0
0
htc-one-a9-stock-image

एचटीसी ने वन ए9 मॉडल को पेश किया है। कंपनी का यह फोन फिलहाल यूएस में प्रदर्शित किया गया है लेकिन इसे जल्द ही भारत आने की उम्मीद है। एचटीसी वन ए9 को कंपनी ने विशेष कर एप्पल आईफोन 6एस के टक्कर में पेश किया है। कंपनी का यह फोन अपने डिजाइन और फीचर को लेकर काफी चर्चा में भी है। ऐसे में यह सवाल बेहद अहम है कि क्या यह फोन इतना दमदार है कि एप्पल आईफोन 6एस को चुनौती दे सके। आगे हमने हर सेग्मेंट में दोनों फोन को जांचने की कोशिश की है।

डिजाइन
एचीसी वन ए9 और एप्पल आईफोन 6एस के बीच सबसे बड़ी जंग डिजाइन को लेकर ही है। जहां एचटीसी वन ए9 को डिजाइन के मामले में एप्पल आईफोन 6एस की तरह कहा जा रहा है वहीं एचटीसी का कहना है कि एप्पल ने उसकी डिजाइन कॉपी की है। हालांकि किसकी बात में सच्चाई इस बात पर न जाते हुए डिजाइन पर गौर करेंगे तो देखेंगे कि दोनों फोन मैटल डिजाइन में उपलब्ध हैं।

सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम के 5 शानदार फीचर्स

एचटीसी वन ए9 की मोटाई मात्र 7.26 एमएम है। वहीं एप्पल आईफोन 6एस की मोटाई 7.1 एमएम है। दोनों फोन के पिछले पैनल में बिल्कुल उपर की ओर कैमरा दिया गया है। हालांकि एचटीसी वन ए9 में जहां कैमरा बीच है वहीं आईफोन 6एस में यह बाईं ओर कोने पर मिलेगा। इतना ही नहीं समानता एं​टीना डिजाइन में भी है। दोनों फोन में बैक पैनल मे एंटीना डिजाइन मिलेगा।

जहां तक अंतर की बात है तो बड़ी स्क्रीन की वजह से एचटीसी वन ए9 थोड़ा बड़ा दिखाई देता है जबकि आईफोन 6एस थोड़ा छोटा है। अन्यथा दोनों फोन लगभग समान लगते हैं।

डिसप्ले
एचटीसी वन ए9 में 5.0-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है।

वहीं आईफोन 6एस में 4.7-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 750×1334 पिक्सल है। आईफोन 6एस की स्क्रीन ओलियो फोबिक कोटेड है। बेहतर टच अहसास के लिए आईफोन 6एस को 3डी टच डिसप्ले से लैस किया गया है।

जानें कैसे करें एंडराॅयड ओएस 6.0 मार्शमेलो में क्विक सेटिंग मेन्यू कस्टमाइजेशन और गूगल ट्रांस्लेट का उपयोग

रेजल्यूशन के मामले में एचटीसी वन ए9 बेहतर है लेकिन एप्पल आईफोन 6एस 3डी टच से लैस है। डिसप्ले तो एचटीसी का बेहतर हो सकता है लेकिन आईफोन के टच रिसपॉन्स की बराबरी एचटीसी नहीं कर सकता।

हा​र्डवेयर
एचटीसी वन ए9 को क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 617 पर पेश किया गया है। इसमें 64 बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। क्वालकॉम का यह नया प्रोसेसर बेहद ही स्मार्ट है। इसके साथ ही वन ए9 में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 2टीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं।

एप्पल आईफोन 6एस को भी कंपनी ने अडवांस चिपसेट से लैस किया है। इसे एप्पल के ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले लगभग 70 फीसदी तेज है। आईफोन 6एस में 2जीबी रैम और 1.84गीगाहट्र्ज का डुलकोर प्रोसेसर है और यह 16जीबी, 64जीबी और 128जीबी मैमेरी के साथ उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन के मामले में आईफोन 6एस भले ही कम लगे लेकिन इसका ए9 प्रोसेसर बेहद ही शानदार है। इसे परफॉर्मेंस के मामले में आप कम नहीं आंक सकते। हां एक्सपेंडेबल मैमोरी में यह जरूर पीछे है। एचटीसी वन ए9 में 2टीबी तक मैमोरी एक्सपेंड की जा सकती है।

सॉफ्टवेयर
एचटीसी वन ए9 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। यह विश्व का यह पहला नॉन नेक्सस फोन है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग 6.0 मार्शमेलो पर लॉन्च हुआ है। इसमें बूम साउंड इंटिग्रेशन है और उपभोक्ताओं को 6 महीने तक मुफ्त गूगल प्ले म्यूजिक उपलब्ध होगा। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ इसमें एचटीसी सेंस यूआई देखने को मिलेगा।

एप्पल आईफोन 6एस को आईओएस 9 आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है। आईओएस9 के साथ ‘मूव टू आईओएस’ नोट विथ फोटो और न्यूज एप सहित कई अन्य नए फीचर पेश किए गए हैं।

कितनी फायदेमंद है एप्पल आईफोन 6एस की खरीदारी?

दोनों आॅपरेटिंग सिस्टम बेहद शानदार हैं। आईओएस जहां आसान उपयोग के लिए जाना जाता है वहीं एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम में आपको बेहतर कस्टमाइजेशन मिलेगा।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए एचटीसी वन ए9 में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी कैमरा 4-मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रापिक्सल तकनीक से लैस है। इस कैमरे का उपयोग एचटीसी पहले भी अपने फ्लैगशिप फोंस में कर चुका है। हालांकि इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फोटोग्राफ को रॉ फार्मेट में सेव करता है। प्रोफेशनल फोटोग्राफी में इस फोटो का उपयोग होता है। इसे आप बेहतर तरीके से ​एडिट कर सकते हैं। यह फीचर कुछ गिने चुने फोन में ही है।

एप्पल आईफोन 6एस में 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। फोन का सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। कंपनी ने आईफोन 6एस के साथ लाइव फोटो का विकल्प भी पेश किया है। जहां आप फोटो शूट के 1.5 सेकेंड पहले और 1.5 सेकेंड बाद का वीडियो कैप्चर करता है। लाइव फोटो फीचर का उपयोग आप आईफोन 6एस के फेसबुक में भी कर सकते हैं।

हालां​कि फोटोग्राफी के मामले में कौन बेहतर है यह दोनों फोन हाथ में आने के बाद ही बताया जा सकता है लेकिन अब एप्पल आईफोन 6एस का कैमरा सबसे बेहतर माना जाता है।

कनेेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो एचटीसी वन ए9 में यूएसबी, वईफाई, ब्लूटूथ, 3जी और 4जी सपोर्ट है। परंतु यूएसबी टाइप—सी नहीं है। हालांकि फोन के साथ फिंगर​प्रिंट इंटीग्रेशन मिलेगा। फोन लॉक और अनलॉक के अलावा कई अन्य फीचर के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग किया जा सकता है।

आईफोन 6एस को भी फिंगर​प्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई सपोर्ट है भी मिलेगा।

कैसे करें एंडराॅयड स्मार्टफोन में रिसायकल बिन का उपयोग

​निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखा जाए तो एचटीसी वन ए9 एप्पल आईफोन 6एस के मुकाबले किसी मामले में कमतर नजर नहीं आता। पंरतु शानदार लुक और अच्छे फीचर के बावजूद कीमत बहुत मायने रखती है। भारतीय बाजार में एप्पल आईफोन 6एस की कीमत 62,000 रुपए से शुरू है। जबकि एचटीसी वन ए9 के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही है। परंतु आशा है कि यह 30,000 रुपए के बजट में उपलब्ध होगा। इस बजट में एचटीसी वन ए9 बहुत अच्छा डिवाइस कहा जा सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles