
हाल ही में सैमसंग की भारतीय वेबसाइट पर गलती से गैलेक्सी आॅन5 और गैलेक्सी आॅन7 स्मार्टफोन लिस्ट हुए थे। किंतु कंपनी द्वारा उन्हें तुरंत वहां से हटा लिया गया था। वहीं आज यह दोनों फोन कंपनी की चीनी वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं।
सैमसंग की चीनी वेबसाइट पर उपलब्ध गैलेक्सी आॅन5 और गैलेक्सी आॅन7 की कीमत और के बारे में कोई जानकारी नहीं नही दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी आॅन5 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1280×720पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। यह फोन एक्सनोस 3475 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
सैमसंग बना रहा है लैपटॉप साइज का टैबलेट
फोन में 1.5जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी आॅन5 में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए 2,600एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 15 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं।
एचटीसी वन ए9 बनाम एप्पल आईफोन 6एस, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 के लगभग सभी फीचर्स गैलेक्सी आॅन5 के समान ही हैं। किंतु इस फोन में 5.5-इंच का डिसप्ले है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।