
इस सप्ताह फोन लॉन्च का तांता लगा रहा। अकेले लेनोवो ने 5 नए एंडरॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके अलावा सोनी, अल्काटेल और लावा जैसी कंपनियों ने भी अपने फोन पेश किए। हमने ऐसे ही 11 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन की जानकारी दी है जिन्होंने इस सप्ताह दस्तक दी हैं।
1. लेनोवो वाइब पी1एम
लेनोवो ने बड़ी बैटरी के साथ वाइब पी1एम लाॅन्च किए हैं। इसमें 4,000 एमएएच बैटरी उपलब्ध है। लेनोवो वाइब पी1एम में 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट आधारित है। फोन में 1गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित लेनोवो वाइब पी1 एम में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 7,999 रुपए है।
5 स्मार्टफोन जिनमें है 5,000 एमएएच की बैटरी
2. सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम
इस सप्ताह सोनी ने विश्व का पहला 4के डिसप्ले वाला डुअल सिम फोन एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम को लॉन्च किया है। यह फोन 7 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 62,990 रुपए है। फोन में 3840×2160 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5-इंच का अल्ट्रा एचडी डिसप्ले दिया गया है। एक्सपीरिया जेड5 की तरह इसे भी क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन इसमें सोनी एक्समोर आरएस सेंसर के साथ 23-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध हैं। फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी है।
3. लेनोवो वाइब पी1
लेनोवो ने इसी सप्ताह वाइब पी1 को भी पेश किया है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले के साथ लॉन्च किए गए वाइब पी1 क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 615 चिपसेट पर आधारित है। फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 15,999 रुपए है।
4. सोनी एक्सपीरिया जेड5 डुअल
एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम के साथ सोनी ने एक्सपीरिया जेड5 डुअल को भी लॉन्च किया है। इसमें 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.2-इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन पानी व धूल अवरोधक है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेट है। सोनी एक्सपीरिया जेड5 डुअल को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सोनी एक्समोर आरएस सेंसर के साथ 23-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध हैं। सोनी एक्सपीरिया जेड5 डुअल में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
5. लेनोवो ए1000
उच्च रेंज के साथ इस सप्ताह लेनोवो ने ए1000 मॉडल के साथ कम रेंज में भी दस्तक दिया है।
लेनोवो ए1000 कम बजट का 4जी फोन है जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। फोन में 4-इंच का डिसप्ले है और यह 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं।
11 शानदार फोन जिसमें है 64जीबी इंटरनल मैमोरी
6. एचटीसी वन ए9
इस सप्ताह एचटीसी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वन ए9 के पेश किया है। हालांकि कंपनी ने इसे यूएस में प्रदर्शित किया है लेकिन जल्द ही भारत आने की उम्मीद है। फोन में 5.0-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। एचटीसी वन ए9 को क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 64 बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एचटीसी वन ए9 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। यह विश्व का यह पहला नॉन नेक्सस फोन है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग 6.0 मार्शमेलो पर लॉन्च हुआ है। इसमें बूम साउंड इंटिग्रेशन है और उपभोक्ताओं को 6 महीने तक मुफ्त गूगल प्ले म्यूजिक उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए एचटीसी वन ए9 में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी कैमरा 4-मेगापिक्सल का है।
7. लेनोवो ए6000 शॉट
लेनोवो ने अपने प्रचलित मॉडल ए6000 का नया संस्करण ए600 शाॅट को भी इस माह लॉन्च किया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले हैै। यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर आधारित है और फोन में 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए लेनोवो ए6000 शाॅट में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। भारतीय बाजार में लेनोवो ए6000 शॉट की कीमत 9,999 रुपए है।
एप्पल आईफोन 6एस के 6 कैमरा फीचर्स जो इसे बनाते हैं सबसे स्मार्ट
8. अल्काटेल फ्लैश 2
इस सप्ताह अल्काटेल फ्लैश 2 मॉडल को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया। कंपनी का यह फोन आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध होगा। अल्काटेल फ्लैश 2 की कीमत 9,299 रुपए है। अल्काटेल फ्लैश 2 में 5-इंच का एचडी डिसप्ले है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है। इसे मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए53 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए अल्काटेल फ्लैश 2 में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
9. लेनोवो के3 नोट म्यूजिक
लेनोवो के3 नोट म्यूजिक भी इस सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा है। यह कंपनी के के3 नोट सीरीज का ही नया संस्करण है। भारतीय बाजार में 12,999 रुपए है। कंपनी के अनुसार यह विश्व का पहला स्मार्टफोन है जो कि साउंड एंप्लीफायर और एनीवूफर तकनीक से लैस है। फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है और यह मीडियाटेक एमटी6752 चिपसेट पर उपलब्ध है। फोन में 1.7गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए लेनोवो के3 नोट म्यूजिक में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कितनी फायदेमंद है एप्पल आईफोन 6एस की खरीदारी?
10. लावा आइरिस फ्यूल एफ1
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने इस सप्ताह आइरिस फ्यूल एफ1 मॉडल को लाॅन्च किया है। इसकी कीमत 8,700 रुपए है। लावा आइरिस फ्यूल एफ1 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 480×854पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए लावा आइरिस फ्यूल एफ1 में फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू332
माइक्रोमैक्स ने बजट श्रेणी में नया हैंडसेट बोल्ट क्यू332 प्रदर्शित किया है। यह फोन कंपनी की आॅफिशियल साइट पर लिस्ट है किंतु फिलहाल कीमत की जानकारी अभी नहीं है। माइक्रोमैक्स की साइट पर इस फोन को पाॅकेट होम थियेटर नाम दिया गया है क्योंकि इस फोन में 96डीबी का बिल्ट का स्पीकर शामिल है। माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू332 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 5-इंच का डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। बोल्ट क्यू332 में 512एमबी रैम और 2जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा 32जीबी तक डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी है।