
एचटीसी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन वन ए9 प्रदर्शित किया है। कंपनी ने एचटीसी वन ए9 को आईफोन 6एस के प्रतियोगी के तौर पर पेश किया है। परंतु लॉन्च के साथ ही मीडिया में यह खबर चर्चा में है कि वन ए9 का डिजाइन एप्पल स्मार्टफोन से काफी मिलता-जुलता है।
परंतु इस बारे में एचटीसी का कहना कुछ अलग है। कंपनी का कहना है कि एप्पल द्वारा एचटीसी के डिजाइन को काॅपी किया गया है।
वॉन्ट्स चाइना टाइम्स डॉट द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार एचटीसी नाॅर्थ-एशिया के प्रेसिडेंट जैक टाॅन्ग ने दावा किया है कि एचटीसी पहली ऐसी स्मार्टफोन कंपनी थी जिसने मैटल बाॅडी वाला फोन का निर्माण किया और एप्पल ने बाद में इस डिजाइन की नकल की है।
6 फीचर्स जो बनाते हैं एचटीसी वन ए9 को एप्पल आईफोन 6एस से बेहतर
एचटीसी के अनुसार वन सीरीज का पहला हैंडसेट वन जिसे 2013 में लाॅन्च किया गया था वह मैटल बाॅडी का डिवाइस था।
वहीं जैक टाॅन्ग ने कहा कि ‘वन ए9 अब तक हमारा सबसे पतला और हल्का मैटल बाॅडी वाला स्मार्टफोन है। समय के साथ डिवाइस के डिजाइन के बदलाव भी आया है।’
उन्होंने कहा कि ‘हम किसी की नकल नहीं कर रहे बल्कि कंपनी अपने हैंडसेट के डिजाइन पर लगातार काम कर रही है।’
गूगल लोगो के बाद अब प्ले स्टोर का भी बदला अंदाज
गौरतलब है कि एचटीसी पहली ऐसी कंपनी नहीं है कि जिस आईफोन की डिजाइन की नकल का आरोप लगाया गया है। बल्कि इससे पहले एप्पल ने सैमसंग पर भी इस तरह के आरोप लगा चुकी है।