
कुछ दिन पहले ही माइक्रोमैक्स ने बोल्ट सीरीज में एक साथ तीन फोन को लॉन्च किया था। वहीं आज फिर से कंपनी के वेबसाइट पर एक और फोन लिस्ट हो चुका है। वह फोन भी बोल्ट सीरीज में ही है। कंपनी ने माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू332 को प्रदर्शित किया है।
हालांकि माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू332 कंपनी के आॅफिशियल साइट पर लिस्ट है किंतु फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है। माइक्रोमैक्स की साइट पर इस फोन को पाॅकेट होम थियेटर नाम दिया गया है क्योंकि इस फोन में 96डीबी का बिल्ट स्पीकर है।
माइक्रोमैक्स ने किया गाना डाॅट काॅम में निवेश
माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू332 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 5-इंच का डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल रीयर दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। बोल्ट क्यू332 में 512एमबी रैम और 2जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा 32जीबी तक डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं।
माइक्रोमैक्स के इन फोंस में मिलेगा व्हाट्सएप के लिए मुफ्त डाटा पैक
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर बोल्ट क्यू332 में 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस, एज और माइक्रो यूएसबी उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी है। जो कि कंपनी के अनुसार 6 घंटे का टाॅकटाइम और 225 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स का बोल्ट सीरीज कम रेंज के एंडरॉयड स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है।