
इंटेक्स टेक्नोलाॅजी ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन क्लाउड स्विफ्ट को लाॅन्च किया है। यह फोन आॅनलाइन स्टोर स्नैपडील के माध्यम से उपलब्ध होगा। फोन की कीमत 8,888 रुपए है। इंटेक्स क्लाउड स्विफ्ट के लिए स्नैपडील पर आज से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और यह 20 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
फोन में सबसे बड़ी खासियत है इसका 3जीबी रैम। इस बजट में 3जीबी रैम मैमोरी के साथ न के बराबर फोन उपलब्ध हैं।
मध्यप्रदेश में पोस्ट आॅफिस से भी खरीद सकेंगे मोबाइल फोन
इंटेक्स क्लाउड स्विफ्ट के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। स्क्रीन ड्रेगन ट्रेल ग्लास कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इंटेक्स क्लाउड स्विफ्ट में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फ्लिपकार्ट के को फाउंडर सचिन बंसल कर रहे प्रोडक्ट की डिलीवरी
पावर बैकअप के लिए 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 7-8 घंटे का टाॅकटाइम और 400-500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर इंटेक्स क्लाउड स्विफ्ट में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। साथ ही यह फोन हिंदी समेत 21 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है।