
मध्यप्रदेश के पोस्ट आॅफिस में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत अब मोबाइल फोन भी बेचे जाएंगे। भारतीय डाक विभाग ने मोबाइल फोन बेचने के लिए सरकारी टेलीकाॅम कंपनी बीएसएनएल और मोबाइल फोन कंपनी पेंटल टेक्नोलाॅजी के साथ समझौता किया है।
पोस्ट आॅफिस में मोबाइल बेचने की शुरूआत मध्यप्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमई हक ने एक खरीदार को मोबाइल देकर की। इस योजना के अंतर्गत पोस्ट आॅफिस में भारतीय कंपनी पेंटा का मोबाइल फोन पेंटा पीएफ 301 बेचा जाएगा।
जानें डिजिटल इंडिया की 10 खास बातें
पेंटा हेंडसेट की कीमत 1,999 रुपए है और उपभोक्ताओं को फोन की खरीदारी पर बीएसएनएल की ओर से 18 महीने के लिए 1999 मिनट का मुफ्त टाॅकटाइम भी उपलब्ध होगा।
फिलहाल यह मोबाइल फोन मध्यप्रदेश के सभी हेड पोस्ट आॅफिस और राज्य के कुछ बड़े पोस्ट आॅफिस पर ही बिकेंगे। किंतु बाद में इस योजना को अन्य सभी पोस्ट आॅफिस में लागू किया जाएगा।
500 रेलवे स्टेशनों पर होंगे मुफ्त वाईफाई और सभी गांवों में मिलेगी सस्ती ब्रॉडबैंड सेवा
पोस्ट आॅफिस अधिकारियों के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं है कि पोस्ट आॅफिस में मोबाइल फोन बिकेंगे। बल्कि इससे पहले दक्षिण भारत के चार राज्यों में यह योजना चल रही है। जिसके अंतर्गत एक साल से कम समय में 70,000 से अधिक मोबाइल बेचे जा चुके हैं।
पेंटा पीएफ 301 मोबाइल फोन कीपैड के साथ उपलब्ध है। इसमें डुअल सिम स्लाॅट, एफएम रेडियो और कैमरा मौजूद है। साथ ही इस हेंडसेट में इंटरनेट का भी उपयोग किया जा सकता है।