
माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया 640 एक्सएल एलटीई डुअल सिम मॉडल को लॉन्च किया है। इस फोन की चर्चा कुछ दिनों से चल रही थी। भारतीय बजार में माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 एक्सएल डुअल सिम की कीमत 18,699 रुपए है।
यह फोन माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 एक्सएल डुअल सिम का ही नया संस्करण है। लुमिया 640 एक्सएल में 5.7-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। बेहतर डिसप्ल के लिए इसे क्लियर ब्लैक तकनीक से लैस किया गया है।
लुमिया 640 एक्सएल एलटीई में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा फ्लैश के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा दिया गया है।
लेनोवो फैब प्लस, योगा टैब 3 और टैब2 ए7-20 भारत में उपलब्ध, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाकडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1 जीबी रैम मैामोरी और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
माइक्रोमैक्स के इन फोंस में मिलेगा व्हाट्सएप के लिए मुफ्त डाटा पैक
पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी ने 24 घंटे टॉकटाइम का दावा किया है। माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 एक्सएल एलटीई डुअल सिम को विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित है। इसके साथ ही 30 जीबी का क्लाउ डाटा स्टोसरेज भी मुफ्त में उपलब्ध है। इसके साथ ही कई अन्य एप्लिकेशन भी मुफ्त में उपलब्ध है।