Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

21 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होंगे सोनी एक्सपीरिया जेड5 डुअल और एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम

$
0
0
sony xperia z5 dual

सोनी इंडिया भारतीय बाजार में 21 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में एक्सपीरिया जेड5 डुअल और एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम डुअल को भारत में लाॅन्च कर सकती है।

कंपनी ने इसी साल आईएफए के दौरान तीन स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड5 डुअल, एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम और एक्सपीरिया जेड5 काॅम्पेक्ट को प्रदर्शित किया था।

सोनी इंडिया की आॅफिशियल साइट पर एक्सपीरिया जेड5 डुअल और एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम डुअल कमिंग सून के साथ लिस्ट हैं किंतु एक्सपीरिया जेड5 काॅम्पेक्ट से जुड़ी कोई जानकारी साइट पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए उम्मीद है कि फिलहाल कंपनी केवल इन दो फोंस को ही भारत में लाॅन्च करेगी।

आईएफए 2015: सोनी ने दिखाया 5.5-इंच स्क्रीन के साथ विश्व का पहला 4के फोन एक्पीरिया जेड 5 प्रीमियम, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह दोनों ही फोन पानी व धूल अवरोधक है। फोंस में 23-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन 64-बिट् आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करते हैं।

सोनी एक्सपीरिया जेड5 डुअल में 5.2-इंच का डिसप्ले है। फोन में 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार दो दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।

सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम डुअल में 5.5-इंच का डिसप्ले है। इसकी खासियत है कि यह दुनिया का पहला डुअल सिम 4के स्मार्टफोन है। फोन में 3,430एमएएच की बैटरी दी गई है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles