
उत्तर प्रदेश सरकार वाईफाई सेवा को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। हाल में ही ताज महल में वाई-फाई सेवा लान्च की गई है और अब कुछ महीनों में सरकार राज्य के प्रमुख पर्यटन और धर्मिक स्थलों पर वाईफाई सेवा मुहैया कराने की योजना बना रही है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के हवाले से दी गई खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के एक अधिकारी का कहना है ‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक निर्देश जारी किया है जिसमें राज्य के सभी प्रमुख स्थालों पर वाईफाई सेवा मुहैया कराने की बात कही गई है।’
उन्होंने जानकारी दी कि ‘वाईफाई सेवा प्रथमिकता के आधार पर शुरू की जाएगी जिसमें पहले धार्मिक स्थोलों, ऐतिहासिक जगहों और पर्यटक स्थलों को चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने रिलायंस जियो जो राज्य में 4जी सेवा लाॅन्च करने की तैयारी में है को भी निर्देश दिया है कि कंपनी निर्धारित समय में अपने कार्यों को पूरी करे।’
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन स्थलों में पूरे देश से पर्यटक और तीर्थयात्री आते हैं। इसके साथ ही विदेशी सैलानियों की संख्या भी काफी होती है। सरकार पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में जरूरी है कि इन स्थानों को वाईफाई सेवा से जोड़ी जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार के इस वाईफाई योजना में सभी महत्वपूर्ण नदी तट, वाराणसी कासी विश्वनाथ मंदीर, बड़ा और छोटा इमाम बाड़ा, राम मनोहर लोहिया पार्क, जनेस्वर मिश्रा पार्क, शिल्पग्राम और फतेहपूर सिकरी सहित कई अन्य पर्यटन स्थल भी शामिल हैं।