Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

20-मेगापिक्सल कैमरे के साथ एचटीसी ने लाॅन्च किया वन मी डुअल सिम स्मार्टफोन

$
0
0
htc-one-me-announced

ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने वन मी डुअल सिम माॅडल को भारतीय बाजार में पेश किया है। फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 40,500 रुपए है। एचटीसी वन मी डुअल सिम फोन इस माह के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

जैसा कि मालूम है एचटीसी का वन सीरीज प्रिमियम फोन के लिए जाना जाता है और इस फोन में भी आपको प्रिमियम फीचर देखने को मिलेंगे। फोन बहुत हद तक अपने पुराने संस्करण वन ई9+ से मिलता जुलता है। पाॅलीकार्बोनेट प्लास्टिक की बानी इसकी बॉडी के चारो ओर मेटल फ्रेम का उपयोग किया गया है। वन ई9+ की तरह इसमें भी फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2-इंच की क्वाडएचडी (2560×1440 पिक्सल) स्क्रीन है। फोन को मीडियाटेक हेलियो एक्स10 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 2टीबी तक का एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है।

एचटीसी वन मी डुअल सिम में रीयर कैमरा 20-मेगापिक्सल का है जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है। कैमरे का अपरचर लेंथ एफ2.2 है और यह 4के वीडियो रिकाॅर्ड करने में सक्षम है। वहीं 4-मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो बेहतर क्वलिटी की फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है।

इसमें म्यूजिक का अहसास भी शानदार होगा। कपंनी ने इसे डाॅल्बी सराउंड और बूमसाउंड जैसे फीचर से लैस किया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, एनएफसी और ब्लूटूथ 4.1 है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किए गए इस फोन में आपको एचटीसी सेंस यूजर इंटरफेस 7 देखने को मिलेगा जो बेहतर सोशल नेटवर्किंग इंटीग्रेशन और लाइव विजेट्स के लिए काफी मशहूर है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles