
प्रमुख मैसेंजर एप्लिकेशन लाइन ने भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हिंदी इंगलिश ट्रांसलेशन बोट को लाॅन्च किया है। कंपनी की इस सेवा का लाभ लाइन एप्लिकेश्न में चैटिंग के दौरान लिया जा सकता है।
यह एप्लिकेशन उन लोगों के लिए बेहद ही फायदेमंद है जिन्हें मैसेज में इंगलिश भाषा को समझने में कठिनाई होती थी। अब बस एक क्लिस से वे मैसेज को अपनी भाषा में ट्रांस्लेट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें हिंदी से इंगलिश में भी ट्रांसलेट करने का विकल्प है। ट्रांस्लेशन का उपयोग मैसेज लिखने दौरान भी किया जा सकता है। ट्रांस्लेशन बोट का उपयोग उपभोक्ता दोस्तों के साथ चैटिंग या ग्रूप चैटिंग में भी कर सकते हैं।
लाइन मैसेंजर में ट्रांस्लेशन फीचर को इनेबल करने के लिए को लाइन के आॅफिशिय अकाउंट में लाॅगिन करना है। एप्लिकेशन में आप नीचे स्क्राॅल करेंगे तो न्यूज/टूल्स का विकल्प दिखाई देगा। यहां से आप इंगलिश-इन टांसलेटर बोट को आॅन कर सकते हैं।
अब आप कुछ ट्रांस्लेट करना चाहते हैं तो फ्रेंड लिस्ट में जाएं वहां से चैट को आॅन करें। यहां आप मैसेज लिखते रहेंगे और ट्रांसलेशन होता रहेगा। इसी तरह आप ग्रूप चैट के दौरान भी इंगलिश-इन चैट को इनेबल कर सकते हैं।