Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

कैसे रोकें जीमेल में भेजे गए ईमेल को

$
0
0
Gmail

अक्सर ईमेल भेजने के बाद आपको ध्यान में आता है कि कुछ जरूरी चीज जोड़ना रह गया या फिर कुछ गलत चला गया। परंतु एक बार सेंट बटन दब गया तो फिर कुछ किया नहीं जा सकता। हालांकि इस समस्या का समाधान है लेकिन शायद जानकारी के बगैर आपने अब तक इसका उपयोग किया नहीं होगा। जीमेल में अनडू का विकल्प दिया गया है जहां सेंट मेल को भी आप रोक सकते हैं।

कैसे करें अनडू इनेबल
स्टेप 1: अनडू फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने जीमेल आईडी के सेटिंग में जाएं। सेटिंग आईकाॅन मेल में दाई ओर दिखाई देगा इसके क्लिक करने पर सेटिंग का आॅप्शन आता है आपको इसी का चुनाव करना है।

स्टेप 2: सेटिंग का चुनाव करते ही ऊपर में ढेर सारे टैब दिखाई देंगे। आपको जेनरल टैब का चुनाव करना है।

Andu-in-gmail-1

स्टेप 3: जेनरल टैब में कुछ नीचे आपको ‘अनडू सेंड’ का आॅप्शन मिलेगा। आपको इसे इनेबल करना है।

स्टेप 4: अनडू इनेबल करने के साथ ही बगल में दिया गया सेकेंड का खाना एक्टिव हो जएगा। यहां से आप टाइम सेट कर सकते हैं। इसमें 5-30 सेकेंड तक का आॅप्शन मिलेगा आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे सेट कर सकते हैं।

Andu-in-gmail

स्टेप 5: सबसे नीचे सेव चेंज का बटन दिया गया है इसे क्लिक करते ही आपके जीमेल में अनडू का फीचर इनेबल हो जाता है।

अब आप जब मेल भेजेंगे तो सेंट बटन प्रेस करने के बाद आपके पास कुछ समय होगा जिसमें भेजे गए मेल को रोक अर्थात अनडू कर सकेंगे। जैसे आपने 10 सेकेंड का समय सेट किया है तो 10 सेकेंड के अंदर इस मेल को रोक सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles