Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लाॅन्च हुआ इनफोकस एम350

$
0
0
infocus-m530-launched-india

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने भारतीय बाजार में एम350 माॅडल को पेश किया है। फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और 13-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनफोकस एम350 की कीमत 10,999 रुपए है और यह एक्सक्लूसिव आॅनलाइन स्टोर स्नैपडील के साथ उपलब्ध है।

बेतरीन फोटोग्राफी के लिए इनफोकस एम350 को कई खास फीचर से लैस किया गया है और यही कारण है कि कंपनी ने ‘मदर आॅफ आॅल कैमरा स्मार्टफोन’ कहा है। फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है। कैमरे का अपर्चर एफ2.2 है और इसका व्यू एंगल 80 डिग्री है जो बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम है। कैमरे के साथ इनबिल्ट पिक्चर इनहांसमेंट टूल ‘मेटू एंड ब्यूटी’ भी है जो फोटो को बेहतर बनाने के साथ इफेक्ट डालने का विकल्प देता है।

इनफोकस एम350 में बैक कैमरा भी 13-मेगापिक्सल का है और इसके साथ डुअल कलर एलईडी फ्लैश है। फोन के मुख्य कैमरे को आॅप्किल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ पेश किया गया है। यह फीचर फिलहाल बहुत कम फोन में देखने को मिलता है और जिनमें है वह बेहद महंगे हैं। फोन का रीयर कैमरा भी सोनी एक्समोर लेंस के साथ उपलब्ध है।

फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन है जो कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इसके अलावा इनफोकस एम350 में 2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और यह 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करने में सक्षम है। पावर बैकपअ के लिए इसमें 3,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 3जी और 4जी सपोर्ट भी है। 4जी के लिए यह भारत में उपलब्ध लगभग सभी बैंड को सपोर्ट करने में सक्षम है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर उपलब्ध इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles