
एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स ने वी10 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। कपंनी का यह फोन फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है। फोन में सबसे खास है इसका डुअल फ्रंट कैमरा और टिकर डिसप्ले।
एलजी वी10 में 5.7-इंच का क्वांटम डिसप्ले दिया गया है जिसके उपर टिकर डिसप्ले का उपयोग किया गया है जो कि हमेशा आॅन रहेगी। टिकर डिसप्ले यानि सेेकेंड डिसप्ले पर उपभोक्ता मौसम, समय, बैटरी और दिनांक जैसे फीचर सेट कर उन्हें स्क्रीन आॅफ होने पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा चाहें आप चाहें तो अपने पसंदीदा एप्लिकेशन भी सेकेंड डिसप्ले पर सेट कर सकते हैं। इस तरह का फीचर पहली बार किसी फोन में देखा गया है।
एलजी वी10 में 5-मेगापिक्सल डुअल फ्रंट कैमरा है जिसमें दो अलग-अलग लैंस का उपयोग किया गया है। उपभोक्ता एक कैमरे से 80 डिग्री की सेल्फी क्लिक कर सकते हैं वहीं दूसरे लैंस से 120 डिग्री की वाइड एंगल सेल्फी क्लिक की जा सकती है।
साथ ही उपभोक्ताओं को एलजी वी10 में उपभोक्ताओं को बेहतरीन वीडियो कैप्चरिंग, एडिटिंग और शेयरिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। वीडियो रिकाॅर्डिंग के लिए मैनुयल वीडियो मोड, फ्रेम रेट, आईएसओ, व्हाइट बैलेंस और फोकस वाइल रिकाॅर्डिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं वीडियो रिकाॅर्डिंग के लिए तीन रेजल्यूशन उपलब्ध हैं जिनमें एचडी, फुल एचडी और यूएचडी शामिल है।
एलजी वी10 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें मेन डिसप्ले 2560×1440 रेजल्यूशन वाला 5.7-इंच क्वाडएचडी आईपीएस क्वांटम डिसप्ले है जबकि 160×1040 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 2.1-इंच क्वांटम सेकेंडरी डिसप्ले है।
यह फोन क्वालकाॅम स्नैपडेगन 808 प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं इसमें 2टीबी तक की एक्सपेंडेबल मैमारी सपोर्ट है।
एलजी वी10 में 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी और यूएसबी दिए गए हैं।