Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें एलजी नेक्सस 5एक्स के 5 शानदार फीचर्स

$
0
0
lg-nexus-5x-india-launch

गूगल ने कल दो नेक्सस फोन को लॉन्च किया है। उंचे रेंज में नेक्सस 6पी को पेश किया है जबकि कम रेंज में एलजी नेक्सस 5एक्स को लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है। कंपनी ने इसके कीमत की घोषणा कर दी है। एलजी नेक्सस 5एक्स के कीमत की शुरुआत 31,900 रुपए से है। फोन भी शानदार फीचर्स से लैस है। आगे हमने नेक्सस 5एक्स के ऐसे 5 शानदार फीचर्स की जानकारी दी है जो गूगल के इस फोन को खास बनाते हैं।

फुल एचडी डिसप्ले
एलजी नेक्सस 5एक्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन फुलएचडी (1080×1920 पिक्सल) है। एलजी नेक्सस 5एक्स की स्क्रीन आईपीएस तकनीक से लैस है और फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। वहीं फोन की स्क्रीन पर ओलियोफोबिक कोटिंग भी है जिससे कि उपयोग के दौरान उंगलियों के निशान न पड़ें। हालांकि भारतीय बाजार में इस रेंज में 2के डिसप्ल के साथ फोन उपलब्ध हैं लेकिन बावजूद इसके इस फुल एचडी रेजल्यूशन को भी बेहतर कहा जा सकता है।

हेक्साकोर प्रोसेसर
गूगल एलजी नेक्सस 5एक्स को क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन एमएसएम 8992 पर पेश कियाा गया है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का हेक्साकोर प्रोसेसर है जो तेज परफॉर्मेंस का भरोसा दिलाता है। नेक्सस 5एक्स में 2जीबी रैम मैमारी और यह फोन 16जीबी व 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है।

स्टॉक एंडरॉयड
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका सॉफ्टवेयर ही है। एलजी नेक्सस 5एक्स एंडरॉयड के सबसे नए आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। यह एंडरॉयड का सबसे नया आॅप​रेटिंग सिस्टम है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें आपको शुद्ध एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम मिलेगा किसी तरह का कोई स्कीन नहीं है। इसके अलावा फोन को आगे भी कई एंडरॉयड अपडेट मिलेंगे।

कैमरा
फोटोग्राफी में भी इसे कम नहीं आंक सकते एलजी नेक्सस 5एक्स में 12.3-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसे 1.55 माइक्रोन पिक्सल तकनीक से लैस किया गया है। फोन कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर लेने में सक्षम है।

यूएसबी टाइप सी
एलजी नेक्सस 5एक्स में यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिलेगा। इसके माध्यम से फोन न सिर्फ तेजी से चार्ज होने में सक्षम है बल्कि इसके माध्यम से आप दूसरे फोन को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा डाटा ट्रांस्फर और कनेक्टिविटी के लिए भी यह बेहतर है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी सपोर्ट है।

एंडरॉयड ओएस 6.0 मार्शमेलो के साथ लॉन्च हुआ एलजी नेक्सस 5एक्स, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हुआवई नेक्सस 6पी बनाम मोटोरोला नेक्सस 6, जानें क्या है 5 अंतर

लॉन्च हुआ गूगल टैबलेट पिक्सल सी, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो लॉन्च, अगले सप्ताह से मिलेगा अपडेट

हुआवई नेक्सस 6पी बनाम सैमसंग गैलेक्सी नोट 5, जानें कौन है बेहतर एंडरॉयड स्मार्टफोन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles