
लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अब तक कई बदलाव और नए फीचर्स अपडेट किए हैं। वहीं एक बार फिर फेसबुक ने नया फीचर अपडेट किया है। जिसमें यूजर्स प्रोफाइल फोटो पर वीडियो भी लगा सकते हैं।
फेसबुक ने मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए प्रोफाइल फोटो में नया अपडेट पेश किया है। जहां उपभोक्ता फोटो की जगह अपना या कोई भी शाॅर्ट वीडियो प्रोफाइल फोटो पर अपलोड कर सकते हैं। जिसके बाद आपका फेसबुक प्रोफाइल बेहद ही आकर्षक नजर आएगा।
फेसबुक पर इस वीडियो के लिए तय की समय सीमा 7 सेकेंड की है। यानि यदि आप किसी वीडियो को अपने प्रोफाइल फोटो पर लगाना चाहते हैं तो यह केवल 7 सेकेंड की ही होगी।
खास तौर पर मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए पेश किए गए इस नए अपडेट का उपयोग केवल आईओएस और एंडराॅयड फोन उपभोक्ता ही सकते हैं। फिलहाल यह विंडोज फोन उपभेाक्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है।
फेसबुक का कहना है कि इस फीचर यूके और कैलिफोर्निया में कुछ आईफोन उपभोक्ताओं के फोन पर टेस्ट किया गया है और जल्द ही इसका उपयोग और भी मोबाइल फोन उपभोक्ता कर पाएंगे। साथ ही फेसबुक ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह बदलाव उपभोक्ताओं को पसंद आएगा और इसके माध्यम से आप अपने प्रोफाइल को भावनाओें के साथ और भी आकर्षक बना पाएंगे।