
गूगल ने सैन फ्रांसिस्को में कल हुए एक इवेंट के दौरान दो नए नेक्सस फोन एलजी नेक्सस 5एक्स और हुआवई नेक्सस 6पी का प्रदर्शन किया। दोनों ही नेक्सस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
यह फोन यूएस, यूके, आयरलैंड और जापान में अगले महीने सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं एलजी नेक्सस 5एक्स जल्द ही भारतीय बाजार में भी लाॅन्च हो सकता है। उम्मीद है कि यह फोन 19 अक्टूबर को भारत में लाॅन्च होगा। भारत में एलजी नेक्सस 5एक्स के 16जीबी माॅडल की कीमत 31,900 रुपए और हुआवई नेक्सस 6पी के 32जीबी माॅडल की कीमत 39,999 रुपए है।
एलजी की प्रेस रिलीज के अनुसार कंपनी इस नेक्सस स्मार्टफोन को 19 अक्टूबर से 40 देशों में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। किंतु कंपनी द्वारा इसमें भारत में लाॅन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि इन 19 अक्टूबर को सेल के लिए उपलब्ध होने वाले देशों में भारत भी शामिल होगा।
गूगल नेक्सस स्मार्टफोन की उपलब्धता की बात करें तो यह फोन यूएस में एक्सक्लूसिवली गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा गूगल के रिटेलर स्टोर्स से भी फोन को खरीदा जा सकता है। वहीं पिछले हफ्ते फोन के लाॅन्च से पहले ही एलजी नेक्सस 5एक्स अमेजन इंडिया पर मौजूद था। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत में अमेजन इंडिया गूगल का रिटेलर होगा।
एलजी नेक्सस 5एक्स के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 5.2-इंच का डिसप्ले है और यह स्मार्टफोन 1.8गीगाहट्र्ज स्नैपड्रेगन 808 हेक्साकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी और लेजर आॅटोफोकस के साथ 12.3-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
4जी तकनीक से लैस एलजी नेक्सस 5एक्स में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट और एनएफसी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,700एमएएच की बैटरी दी गई है।
एंडरॉयड ओएस 6.0 मार्शमेलो के साथ लॉन्च हुआ एलजी नेक्सस 5एक्स, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन