
सैमसंग जल्द ही मध्यम श्रेणी में फैबलेट फोन गैलेक्सी मेगा ओन लाॅन्च करने वाली है। बड़ी स्क्रीन का यह डिवाइस काई खास फीचर से लैस होगा। लाॅन्च से पहले ही यह फोन चीनी वेबसाइट टीईएनएए पर लिस्ट हो चुका है।
टीईएनएए पर दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी मेगा ओन में 5.5-इंच का डिसप्ले है। यह फोन विविड 720पी एचडी रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है जिसके द्वारा आसानी से कहीं भी मूवी देखी जा सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी मेगा आॅन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी मौजूद है जहां उपभोक्ता 128जीबी तक डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं। उम्मीद है कि फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा।
सैमसंग गैलेक्सी मेगा आॅन में 8.2 एमएम बाॅडी है और फोन का वजन 172 ग्राम है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित सैमसंग गैलेक्सी मेगा आॅन 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। वहीं फोन में स्नैपड्रेगन 420 चिपसेट होने की उम्मीद है।
फिलहाल सैमसंग द्वारा गैलेक्सी मेगा आॅन के लाॅन्च या स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।
स्रोत : जीएसएमअरीना
टीईएनएए डॉट कॉम